ग्राम खैरा मे गौ वंशो को बंधक बना के रखे जाने से अब तक तीन सौ गौ वंश की मौत..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

खैरा – बलौदाबजार जिले के ग्राम खैरा जंहा प्रसिद्ध भुलभुलइया मंदिर है में मंदिर के पास ही सरपंच द्वारा एक कांजीहाउस बनाया गया है जंहा कम जगह मे अधिक गौ वंशो को बंधक बना कर रखा गया है व उचित देखरेख व चारा पानी के बैगर रोजाना तकरीबन दो- तीन गौ वंश की मौत हो जाती है ।

ग्रामीणों द्वारा बताया गया की अब तक लगभग तीन सौ गौ वंश की मौत हो गयी है और अगर यही हाल रहा तो आगे भी होते रहेगी। इस बात का खुलासा तब हुआ जब बजरंग दल मुंगेली के जिला सह संयोजक ब्रजेश शर्मा मंदिर मे दर्शन करने गये हुवे थे तब ग्रामीणो के द्वारा और गौवंश को बचाने का निवेदन किया गया तब मौके पर पहुंच उनके द्वारा निरीक्षण किया गया .

तब पता चला की चारा का नामो निशान नही है और तीन गाय सीरियस पड़े मिले जिनकी सुचना फोन पर ही करहीबजार चौकी मे थाना प्रभारी से की गयी व सभी गाय को बंधक से छुडाने का निवेदन किया गया । यदि सुचना मिलने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा ठोस कदम नही उठाया जाता व पुनः और गौ वंश की मृत्यु हो जाती है.

तो उनकी जवाबदारी पुलिस प्रशासन कि होगी व दोषी उपर कार्यवाही नही करती तो ऐसे स्थिती मे बजरंग दल द्वारा उग्र आंदोलन किया जावेगा की बात ब्रजेश शर्मा द्वारा कही गयी।

गौ वंशो की हो रही ऐसी दुर्गति ने एक नया प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है कि क्या वास्तव में हम गाय को माता और पूजनीय मानते हैं या ये सिर्फ शब्दो मे है? सबको सामने आने की आवश्यकता है ऐसी स्थिति से निजात पाने के लिए । शासन प्रशासन को भी इस दिशा मे विशेष ध्यान देना चाहिए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment