नवरात्रि पूर्व माता का अद्भुत चमत्कार, तीनो बालिकाएँ स्वस्थ्य
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव-नवरात्रि के पूर्व माता का अद्भत और अविश्वसनीय चमत्कार देखने को मिला है। जंहा मुंगेली जिले के पथरिया विकाशखण्ड अंतर्गत ग्राम पेंड्री (स) में महिला ने एक साथ तीन बालिकाओं को जन्म दिया है जच्चा-बच्चा पूरी तरह स्वस्थ्य है।

उप स्वास्थ्य केंद्र पेंड्री (स) में नीति लहरी पति गणेश लहरी जिनका ससुराल बेलगहना व मायका पेंड्री (स) है ने आज प्रातः 8 बजे तीनों बालिकाओं को जन्म दिया।
RHO विद्या वस्त्रकार ने बताया कि नार्मल डिलीवरी सफलतापूर्वक किया गया है .

और तीनों ही बालिका पूरी तरह स्वस्थ्य है उनका वजन 2 kg है सूचना मिलते ही ग्रामवासियों में एक साथ जन्म लिए बालिकाओं को देखने की उत्सुकता बढ़ गयी है।सफलतापूर्वक डिलीवरी के लिए RHO विद्या वस्त्रकार और स्टॉफ बधाई के पात्र है।

