बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मंगलवार को बिलासपुर में हड़कंप मच गया। हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर भेजे गए एक धमकी भरे ईमेल के बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। अलर्ट मोड पर पहुंची पुलिस ने बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड के साथ कोर्ट परिसर की सघन जांच की, हालांकि कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
जानकारी के अनुसार, समर वेकेशन के बाद हाईकोर्ट में सोमवार से फिर से नियमित कामकाज शुरू हुआ था। मंगलवार को कोर्ट में न्यायाधीश, वकील और पक्षकार मौजूद थे। इसी दौरान वेबसाइट पर एक ईमेल आया, जिसमें कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल मिलते ही हाईकोर्ट के प्रोटोकॉल अफसर ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
धमकी भरा ईमेल ‘abdia@outlook.com’ नामक आईडी से भेजा गया था। ईमेल में न सिर्फ अमोनियम सल्फर आधारित आईईडी लगाने की बात कही गई थी, बल्कि इसमें अजमल कसाब को फांसी देने और कुछ लोगों की हिरासत जैसे संवेदनशील मुद्दों का भी ज़िक्र किया गया था। ईमेल भेजने वाले ने इस कृत्य को “पवित्र मिशन” करार दिया।
एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। अब तक की जांच में कोर्ट परिसर में किसी प्रकार का विस्फोटक नहीं पाया गया है। सुरक्षा एजेंसियां ईमेल की सत्यता और उसके पीछे छिपे व्यक्ति या संगठन की पहचान में जुटी हैं।
घटना के बाद से हाईकोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।
