
अपूर्ण तैयारियों के साथ धान खरीदी प्रारम्भ
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली- शासन द्वारा विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 14 नवंबर से शुरू की गयी। इसके लिए जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में सभी तैयारियां पूरी होने की खबर है पर प्रत्यक्ष प्रमाण कुछ और ही बयां कर रहा है जंहा आज धान उपार्जन केन्द्रों का हाल बेहाल सा है।
किसानों को भटकना पड़ा
आज समर्थन मूल्य में धान खरीदी की शुरुआत की जा चुकी है जिसके लिए उपार्जन केन्द्रों के अलावा ऑनलाइन टोकन काटने का भी व्यवस्था शासन के द्वारा किया गया है जहां किसानों के द्वारा पहले से ही ऑनलाइन टोकन कटवा कर सीधे मंडी धान लेकर पहुंच रहे हैं लेकिन उपार्जन केंद्र पहुंचने के बाद उन्हें भटकने पर मजबूर होना पड़ा है क्योंकि यहां किसी प्रकार की कोई सुविधा नजर नहीं आयी। अधिकाशतः क्षेत्रों में टोकन नही कटने की भी खबर प्राप्त हुई है।
आगाज ऐसा तो अंजाम कैसा

मुंगेली जिला प्रशासन के निर्देशानुसार चेकलिस्ट अनुसार साफ-सफाई, इलेक्ट्रिक तौल मशीन, सीसीटीवी कैमरा, नमी मापक यंत्र, बायोमेट्रिक डिवाइस, बारदाना, धान का मूल्य व टोल फ्री नम्बर प्रदर्शित बैनर-पोस्टर, पेयजल, विद्युत, इंटरनेट, कम्प्यूटर-प्रिंटर सहित सभी व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं। लेकिन उपार्जन केंद्रों में ना कहीं साफ सफाई और ना ही कुछ और व्यवस्था नजर आ रहा है।
धान खरीदी संबंधित समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाईन नम्बर भी जारी किया गया है। किसान जिला प्रशासन द्वारा संचालित कॉल सेंटर के नम्बर 9406275534 एवं 8641002203 में कॉल कर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं।
व्यवस्था का आलम पथरिया विकासखंड के कई उपार्जन केंद्रों में देखा जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से पडियाईन,धरदेई बावली, सांवा के साथ साथ पूरे जिले में अभी पूरी तरह से उपार्जन केंद्र तैयार नहीं किया गया है।

3 दिन का अवकाश प्रशासन डाले प्रकाश
14 नवम्बर से धान खरीदी की शुरुआत के बाद अभी 3 दिन का शासकीय अवकाश है । ऐसे में धान खरीदी अभी नही हो पाएगी । इस दौरान प्रशासन के पास अच्छा समय है कि जंहा जंहा समस्यायों की खबर है पे प्रकाश डालते हुए सुधार किया जाए ताकि आने वाले समय मे कोई विवाद इस विषय पर खड़ा न हो पाए।
