धमतरी रामकृष्ण ज्वेलरी स्टोर में चोरी का हुआ खुलासा, चोर गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

धमतरी राधाकृष्ण ज्वेलरी दुकान में चोरी की पुष्टि हुई है। पुलिस ने बताया कि प्रवीण वर्मा, पिता राधेश्याम वर्मा साकिन नयापारा वार्ड धमतरी, अपनी ज्वेलरी दुकान का ताला बंद कर अपने घर चला गया था. रिसाईपारा धमतरी में स्थित यह दुकान था। रात लगभग 03:20 बजे पीड़ित को फोन पर दुकान का शटर आधा खुला होने की सूचना मिली. पीड़ित घर पहुंचकर देखा कि शटर आधा खुला हुआ था और अंदर कुछ ज्वेलरी सामान बिखरा पड़ा था।

दुकान में रखे चांदी का जेवरात, बैटेक्स के सामान एवं नगदी रकम 17000/- रूपया कुल जुमला 95000/- रूपये नही था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्र. 438/2024 धारा 305 (ए), 331 (4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा,उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा पवार के मार्गदर्शन में सायबर सेल तकनीकी एवं थाना सिटीकोतवाली धमतरी की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबीर लगाकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, दिनांक 20.11.24 को मूखबीर सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड धमतरी के पास संदेही आरोपी अमन उर्फ आर्मी चौहान पिता सुरेन्द्र चौहान उम्र 23 साल साकिन पंचधार थाना सरिया जिला रायगढ़ को पकड़कर पुछताछ करने पर बताया की दिनांक 08.11.24 के दरम्यानी रात्रि में राधेकृष्ण ज्वेलरी दुकान रिसाईपारा धमतरी के शटर का ताला तोड़कर दुकान अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे चांदी के जेवरात, बैटेक्स आभूषण एवं नगदी रकम 17000/- रूपये को चोरी करना स्वीकार किये। आरोपी के कब्जे से चांदी के जेवरात, बैटेक्स आभूषण कुल जुमला कीमती 373640/- रूपये को बरामद किया गया। आरोपी को थाना सिटीकोतवाली धमतरी के अपराध धारा के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे, थाना प्रभारी सिटीकोतवाली धमतरी निरीक्षक राजेश मरई, प्रआर.लोकेश नेताम, हरिशंकर सिन्हा आरक्षक योगेश नाग, कमल जोशी, मुकेश मिश्रा, दीपक साहू कृष्ण कन्हैया पाटिल, आनंद कटकवार, युवराज ठाकुर, फनेश साहू, धीरज डबसेना, विकास द्विवेदी, योगेश ध्रुव, मनोज साहू गोपाल चन्द्राकर, किशोर देशमुख,चंदर जमदार, रामकृष्ण यादव की सराहनीय भूमिका रही। देश की राजधानी दिल्ली में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की दिखी झलक


Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *