अभद्र भाषा नहीं चलेगी’: CM साय का तीखा जवाब, विदेश दौरे से MOU और मन की बात से मिला विज़न

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान लोकतंत्र, अंतरराष्ट्रीय निवेश, ‘मन की बात’ और हालिया बाढ़ राहत को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें साझा कीं।

👉 टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा गृह मंत्री अमित शाह पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री ने कड़ी निंदा करते हुए कहा:

“लोकतंत्र में असंसदीय भाषा की कोई जगह नहीं है। यह हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है और देश इसे स्वीकार नहीं करेगा।”

🎯 जापान और दक्षिण कोरिया यात्रा का जिक्र करते हुए सीएम साय ने कहा कि इस दौरे में 6 अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से एमओयू साइन किए गए हैं, जिससे छत्तीसगढ़ में रोजगार और औद्योगिक विकास को नई रफ्तार मिलेगी। उन्होंने बताया कि जापान वर्ल्ड एक्सपो में छत्तीसगढ़ के पवेलियन को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

📻 ‘मन की बात’ से मिली प्रेरणा
नवा रायपुर के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में “मन की बात” के प्रसारण को सुनने के बाद उन्होंने कहा:

“प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम करोड़ों लोगों को प्रेरित करता है। यह केवल संवाद नहीं, देश की सकारात्मक दिशा तय करने वाला माध्यम है।”

🌊 बस्तर बाढ़ पर राहत के निर्देश
बाढ़ की स्थिति पर उन्होंने स्पष्ट किया कि विदेश में रहते हुए भी उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरी स्थिति की निगरानी की और अधिकारियों को राहत कार्यों में कोई ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए।

“कई लोगों की जान गई, फसलें बर्बाद हुईं। मुआवजा देने का निर्देश दे दिया गया है।”

🌐 मोदी की चीन नीति की सराहना
प्रधानमंत्री की चीन यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि:

“पीएम मोदी की विदेश नीति के कारण आज भारत का सम्मान वैश्विक स्तर पर बढ़ा है। सभी देशों से बेहतर संबंध बनाना हमारी प्राथमिकता है—चीन से भी।”

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment