आरंगः सरस्वती शिशु मंदिर खौली में वरिष्ठ नागरिक द्वारा दान देकर बनाई गई नया विद्यालय भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि पुनाराम वर्मा अध्यक्ष ग्राम भारती रायपुर, .सुरेन्द्र नशीने सचिव, डोमार वर्मा कोषाध्यक्ष, द्वारिका प्रसाद चंद्राकर संयोजक स.शि.मं. खौली की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अचया वा सत्यनारायण कथा पुजा भी की गई।
जिसमें गांव के गणमान्य नागरिक, पालकगण, समिति सदस्य, आचार्य-दीदी उपस्थित थे। विद्यालय भवन निर्माण के दान दाताओ में ग्राम सजा से भूमिदान द्वारिका प्रसाद, चन्द्रापुर सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा 650000 रु., गीताबाई/देवनारायण चंद्राकर कसारीडीह दुर्ग द्वारा 100000 रु., इन्द्राणी चन्द्राकर जामगांव (एम) 50000 रू., सोहन निर्मलकर द्वारा दो पंखा, किसन/द्रोपती चंद्राकर द्वारा एक पंखा, शोभाराम चन्द्राकर द्वारा एक पंखा स्कूल के लिए भेंट किया गया।
संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर