गौरेला पेंड्रा मरवाही:परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) श्री दिलेराम डाहिरे ने जनपद पंचायत मरवाही के विभिन्न ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम पंचायत मझगवां, गुदुमदेवरी, डोंगरिया एवं मेढूका में प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं मनरेगा के तहत चल रहे अन्य निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करने संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मिशन प्रबंधक दुर्गा शंकर सोनी, जनपद सीईओ मरवाही शंभू प्रसाद गुप्ता, मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं आवास मित्र उपस्थित थे।


