मनमोहक लोकगीत और नृत्य की हुई प्रस्तुति-मुंगेली व्यापार मेला प्रथम दिवस
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली-मुंगेली व्यापार मेला में पहले दिन ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा । मुंगेली गॉट टैलेंट में प्रतिभागियों ने गजब की प्रस्तुति देकर नगर वासियों को मंत्र मुग्ध कर दिया । गायन, वादन, डांस, मिमिक्री, लाफ्टर आदि को लेकर प्रस्तुत प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुति दी ।
मलखंब में प्रतिभागियों ने अपने करतब से लोगों को हतप्रभ कर दिया लोग एक टक मलखंभ के प्रतिभागियों की करतबों को देखते रहे । मलखंब को देखकर लोग निरंतर ताली बजाते रहे । मुंगेली गाट टैलेंट के निर्णायक आकाश परिहार, विभा मसीह और जया गुप्ता रहे ।
मुंगेली गोट टैलेंट के विजेता में प्रथम स्थान मलखंब प्रदर्शन दूसरा स्थान अनी जैन (युगल नृत्य) और तीसरा स्थान कत्थक नर्तक राम प्रसाद निषाद को मिला । विजेताओं को दूसरे दिन अतिथियों के द्वारा मंच से सम्मान राशि व स्मृति चिन्ह प्रदान की जाएगी । सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सतपाल मक्कड़, आशीष सोनी, सूरज मंगलानी और श्रेयांश बैद निरंतर प्रयास कर रहे हैं ।
मुंगेली व्यापार मेला में आज दूसरे दिन दोपहर 2 बजे से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा । रंगोली प्रतियोगिता का विषय आजादी का अमृत महोत्सव रखा गया है । सायं 6:00 बजे दीप प्रज्वलन पश्चात विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी गीतों पर मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत की जाएगी । आज दूसरे दिन शहर के साथ-साथ आसपास के गांव से भी लोग पहुंचने लगेंगे ।
शहर का रौनक अभी 6 दिनों तक देखते ही बनेगा । व्यापार मेला को सफल बनाने में सँस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसयोंजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, दीपक जैन, श्रेणिक पारेख, गौरव जैन, आशीष सोनी, अनीश जैन, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, गिरीश सुथार, रणवीर सिंह, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, देवशंकर श्रीवास्तव, कोमल चौबे, आशीष सिंह, राहुल साहू, सुनील वाधवानी, मुकेश पांडेय, रघुराज सिंह, नागेश साहू, पप्पू शर्मा, राहुल मल्लाह, पवन यादव, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, चित्रकान्त सिंह, रवि साहू, संतोष जांगड़े, आर्या सिंह, अजय चंद्राकर, दिलबाग सिंह, ओम सिंह, धीरज लोढ़ा, सुरेश यादव, अमित साहू, देवेंद्र सिंह, वासु पांडेय सहित सँस्था के सभी सदस्य सक्रियता के साथ लगे हुवे है।