कोतरारोड़ पुलिस की सटीक घेराबंदी, काली बाइक से हो रही थी शराब तस्करी; दो आरोपी धराए

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने एक बार फिर अवैध शराब तस्करों पर कड़ा शिकंजा कसा है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतरारोड़ थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में एक सटीक कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

शनिवार 12 जुलाई को दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक काली मोटरसाइकिल से रायगढ़ से अवैध देशी शराब लेकर ग्राम जोरापाली की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बाबाधाम कोसमनारा तिराहा के पास घेराबंदी कर दी।

कुछ समय बाद संदिग्ध काली बाइक नजर आई, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। उनके पास एक पीले रंग की प्लास्टिक बैग थी। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान घुराउ कंवर (40) और अशोक कंवर (50), निवासी ग्राम कलमी थाना कोतरारोड़ के रूप में बताई। तलाशी लेने पर बैग से देशी प्लेन शराब के 31 पाव बरामद हुए, जिसकी कुल कीमत करीब ₹2,860 आंकी गई है। शराब ले जाने में प्रयुक्त बाइक (CG13AG9112) जिसकी कीमत लगभग ₹40,000 है, उसे भी जब्त कर लिया गया।

थाना कोतरारोड़ में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 291/2025, धारा 34(2), 59(क) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। इस सफल ऑपरेशन में प्रधान आरक्षक करूणेश राय, आरक्षक संदीप कौशिक एवं अन्य हमराह स्टाफ ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

पुलिस की लगातार हो रही ऐसी कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब तस्करी पर सख्त नियंत्रण बनता दिख रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment