निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
लोरमी- मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बुजुर्ग की खेत मे लाश मिली है परिस्थितियों को देखते हुए मामला संदिग्ध नज़र आता है पुलिस मामले में जुटी हुई है ।
शव की पहचान पिपरखूँटा गांव निवासी दरबारी कश्यप उम्र 70 वर्ष के रूप में की गई है जिनका शव मसना गांव के धान के खेत मे मिला है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार मृतक दरबारी कश्यप 22 मार्च को मसना गांव में आयोजित रासलीला का कार्यक्रम देखने गया हुआ था और वापस 25 मार्च को अपने घर जाने दोपहर को निकला लेकिन घर तक नही पहुंच पाया।
आज सुबह ग्रामीणों ने मसना-पिपरखूँटा मार्ग में स्थित धान के खेत मे उनका शव देखा और पुलिस को सूचना दी।सुचना उपरांत घटनास्थल पहुंची लोरमी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम करते हुए पंचनामा किया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रारम्भिक जांच में नाक से खून निकलने के निशान पाए गए है जिससे मामला संदिग्ध लग रहा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
