जांजगीर-चांपा:छत्तीसगढ़ के अकलतरा थाना क्षेत्र से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी को गर्म लोहे से दाग दिया।
📍 आरोपी: सुशील केंवट, ग्राम चंगोरी
📍 शिकायतकर्ता: समारू केंवट, पीड़िता का पिता
📅 घटना: 12 अगस्त 2025
👩🦰 शादी: 2024 में हुई थी
मामले की जांच और गिरफ्तारी:
पीड़िता के पिता ने बिलासपुर से आकर अकलतरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया:
-
बेटी को शादी के बाद से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था
-
आरोपी पति गाली-गलौज, मारपीट और दहेज के लिए शारीरिक यातना दे रहा था
-
12 अगस्त को गर्म लोहे से शरीर के कई हिस्सों को जला दिया गया
पुलिस ने BNS की धारा 296, 115(2), 118(2), 85 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
घरेलू हिंसा नहीं, अब ये सामाजिक अपराध है!
ये कोई घरेलू विवाद नहीं, औरत के खिलाफ की गई सुनियोजित हिंसा है, जिसे समाज और सिस्टम दोनों को मिलकर खत्म करना होगा।
कड़े सवाल:
-
क्या सिर्फ गिरफ्तारी से ऐसे दरिंदों को रोक पाएंगे?
-
पीड़िता को कब मिलेगा न्याय और सम्मान?
-
क्या अब भी ‘दहेज प्रथा’ को “पुरानी बात” कहा जाएगा?

Author: Deepak Mittal
