सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली के आदेशानुसार सुकमा जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत लोगों में नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में बुधवार को ग्राम पंचायत पुसपुल के हाट बाजार में नशा मुक्ति के लिए सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर प्रचार प्रसार किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत बाजार आने वाले लगभग 230 ग्रामीणों को पम्पलेट बाँटकर और मौखिक जानकारी देकर नशा से दूर रहने की समझाइश दी गई। इसके साथ ही अन्य लोगों को भी नशा मुक्ति के लिए शपथ भी दिलाई गई।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर देवेश ध्रुव के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में जिले में नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत अंतर्विभागीय समन्वय से संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया जा रहा है। राज्य शासन के मंशानुसार अभियान चलाकर कोटपा एक्ट के तहत सभी स्कूल परिसरों तथा उसके आसपास के क्षेत्र को टोबैको फ्री घोषित किया जा रहा है।