बिलासपुर में तेज रफ्तार बस का कहर: 6 मवेशियों को रौंदा, 3 की मौके पर मौत, अन्य गंभीर
(जे. के. मिश्रा ) बिलासपुर/ तेज रफ्तार वाहन चालकों की लापरवाही एक बार फिर से बिलासपुर जिले में जानवरों की जान पर भारी पड़ी। एक तेज गति से आ रही बस ने 6 मवेशियों को कुचल दिया, जिसमें से 3 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना बिलासपुर-मुंगेली मुख्यमार्ग पर एसबीआई बैंक के सामने की है, जहां विजय यादव, जो सकरी बाजार पारा निवासी हैं और डेयरी फार्म का कार्य करते हैं, अपनी भैंसों को घर ले जा रहे थे। शाम लगभग 6:30 बजे, बिलासपुर की ओर से आ रही बागड़ी बस (क्रमांक सीजी 28 जी 0152) के चालक ने तेज गति और लापरवाही से बस चलाते हुए मवेशियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन गर्भवती भैंसों की तुरंत मौत हो गई, जबकि अन्य तीन भैंसें गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर लिया गया। चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है। मवेशी मालिक विजय यादव की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जबकि घायल मवेशियों का इलाज कराया जा रहा है।
यह हादसा एक बार फिर सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरनाक परिणामों की ओर इशारा करता है।

Author: Deepak Mittal
