विजयादशमी पर निगम की मशीनों की विशेष पूजा, महापौर मीनल चौबे ने की समृद्धि की कामना

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। विजयादशमी पर्व के पावन अवसर पर रायपुर नगर पालिक निगम में परंपरागत रूप से मशीन पूजन का आयोजन किया गया। महापौर मीनल चौबे और सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने निगम मुख्यालय के भूतल पर स्थित नगर निगम प्रेस और जनसंपर्क विभाग में मिनी ऑफसेट मशीन की पूजा-अर्चना की।

इस अवसर पर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष अमर गिदवानी, जल कार्य विभाग अध्यक्ष संतोष सीमा साहू, जोन-4 अध्यक्ष मुरली शर्मा, अपर आयुक्त विनोद पांडेय, जोन-4 कमिश्नर अरुण ध्रुव सहित निगम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने एक-दूसरे को दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

इसी क्रम में महापौर मीनल चौबे और सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने रावणभाठा फिल्टरप्लांट में भी पारंपरिक विधि से मशीनों की पूजा की। यहां उन्होंने कर्मचारियों को पर्व की शुभकामनाएं दीं।

विजयादशमी के अवसर पर महापौर और सभापति ने रावणभाठा स्थित दक्षिणमुखी श्रीहनुमान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर नगरवासियों की सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति की प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने हनुमानजी के चरणों में विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि रायपुर को स्मार्ट राजधानी शहर के रूप में स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित ढंग से विकसित करने की दिशा में सभी को सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा प्राप्त हो।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment