छत्तीसगढ़ में “वंदेमातरम्” 150वीं वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

छत्तीसगढ़ में “वंदेमातरम्” 150वीं वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन

नवा रायपुर, 05 नवंबर 2025:
छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग ने “वंदेमातरम्” की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर राज्यभर में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी जारी की है। यह कार्यक्रम चार चरणों में आयोजित किए जाएंगे और इनमें ग्राम पंचायत से लेकर राज्य स्तरीय आयोजन शामिल होंगे।

सूचना के अनुसार, पहले चरण के कार्यक्रम 07 से 14 नवंबर 2025 तक आयोजित होंगे। इस दौरान 07 नवंबर को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री जी के उद्घाटन समारोह का प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से किया जाएगा। प्रधानमंत्री जी के संबोधन के बाद संपूर्ण राज्य में एक साथ “वंदेमातरम्” का गायन किया जाएगा। इस अवसर पर वंदेमातरम् के बोल और धुन vandemataram150.in पोर्टल पर उपलब्ध हैं।

कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित करना है। सभी जिलों में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, सांसद, विधायक और स्थानीय अधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर से लेकर सभी शासकीय कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान और अन्य संस्थानों में भी वंदेमातरम् पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

अन्य चरण:

  • द्वितीय चरण: 19 से 26 जनवरी 2026

  • तृतीय चरण: 07 से 15 अगस्त 2026 (हर घर तिरंगा अभियान के साथ)

  • चतुर्थ चरण: 01 से 07 नवंबर 2026 (समापन सप्ताह)

संस्कृति विभाग ने कहा है कि इस कार्यक्रम की जानकारी दूरदर्शन, आकाशवाणी, सोशल मीडिया, पत्र-पत्रिकाओं और रेडियो के माध्यम से प्रचारित की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक नागरिक इसमें भाग ले सकें।

यह आयोजन न केवल देशभक्ति की भावना को मजबूत करेगा, बल्कि “वंदेमातरम्” गीत के महत्व और इतिहास को भी नई पीढ़ी तक पहुँचाएगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment