स्वर्गानुभूति मिलन संध्या: लक्खीप्रसाद अग्रवाल के सम्मान में विशेष आयोजन कल..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दल्ली राजहरा। शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं अग्रसेन भवन के संस्थापक लक्खीप्रसाद अग्रवाल (अग्रवाल किराना स्टोर्स) के सम्मान में कल “स्वर्गानुभूति मिलन संध्या” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष आयोजन उनके पुत्र अरुण कुमार एवं दिलीप कुमार अग्रवाल तथा परिवार द्वारा किया जा रहा है, जिसमें वे अपने प्रियजनों के साथ इन अनमोल क्षणों को आत्मीयता से साझा करना चाहते हैं।

अरुण कुमार एवं दिलीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि लक्खीप्रसाद अग्रवाल अपने जीवन के नवें दशक में प्रवेश कर चुके हैं। यह आयोजन उनके सम्मान में एक भावनात्मक व सामाजिक संगम होगा, जिसमें परिजनों और आत्मीयजनों का साथ उनके जीवन की इस अनमोल घड़ी को और भी खास बना देगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ सायं 7:30 बजे से गायत्री मंदिर मैदान में स्वरुचि भोज के साथ होगा, जो अतिथियों के आगमन तक जारी रहेगा। परिवार ने सभी आत्मीयजनों से सप्रेम अनुरोध किया है कि वे सपरिवार इस समारोह में शामिल हों और उनके पूज्य पिताजी के इस स्वप्न को साकार करने में सहभागी बनें।

“आपकी उपस्थिति ही उनके लिए सबसे बड़ा उपहार होगी,” यह संदेश अग्रवाल परिवार की ओर से दिया गया है।

यह आयोजन केवल एक सम्मान समारोह नहीं, बल्कि जीवन की अनुभूतियों को साझा करने का एक अनूठा अवसर भी है, जहां आत्मीयजन एक साथ मिलकर सौहार्द और प्रेम से इस भावनात्मक पल को अविस्मरणीय बनाएंगे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *