डड़सेना कलार समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष ने ली शपथ, कार्यकारिणी का किया गया विस्तार
देवेंद्र उबेजा लोरमी ब्लॉक प्रमुख/निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
लोरमी-नगर के हरिशोभा वाटिका में डड़सेना कलार समाज लोरमी परिक्षेत्र की बैठक आहूत की गयी जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष का शपथ ग्रहण हुआ साथ ही ग्राम प्रमुख, युवा प्रमुख, महिला प्रमुख, शक्तिकेंद्र प्रमुख, आदि का सम्मान किया गया इसके अलावा बैठक में परिक्षेत्र स्तरीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये पदाधिकारियो का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया।
बैठक का शुभारंभ समाज के वरिष्ठजनों ने भगवान सहस्त्रबाहू के तैल्यचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया तत्पश्चात मंचसीन समाज के वरिष्ठजनों, संरक्षको एवं सलाहकारों का स्वागत व सम्मान किया गया।
तत्पश्चात समाज के वरिष्ठजनों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष टीकाराम जायसवाल को शपथ ग्रहण कराया। अपने उद्बोधन में समाज को संबोधित करते हुये टीकाराम जायसवाल ने कहा कि कोई भी समाज एकजूटता के बिना विकास नही कर सकता इसलिये हम सबकों संगठित रहकर सबके सहयोग से समाज को आगे ले जाना है।
जायसवाल ने कहा कि सामाजिक चुनाव संपन्न हो चुका है अब हम बिना मतभेद के समाज के तरक्की के लिये काम करेंगे। उन्होने बताया कि मार्गदर्शक सलाहकार मंडल का गठन किया जायेगा और जो भी कार्य योजना उनके द्वारा दी जायेगी उसे पूरा करने के लिये नवगठित कार्यकारिणी पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ काम करेंगे।
समाज का पंजीयन किया जायेगा बेहतर वित्तीय प्रबंधन और पूरी पारदर्शिता के साथ काम करते हुये एक बेहतर समाज की परिकल्पना साकार करेंगे। उन्होने समाज के पिछड़े लोगो की चाहे किसी भी रूप में हो सहयोग कर विकास के मुख्य धारा में शामिल कराने के लिये अपील की।
बैठक को बुधराम डड़सेना, रामेश्वर जायसवाल, डाॅ उदय जायसवाल, ईश्वरी जायसवाल, केशरा जायसवाल, डाॅ नाथू बाबू, प्रहलाद जायसवाल, चंद्रिका प्रसाद, महाजन जायसवाल, गंगाराम जायसवाल, बीईओ यूएल जायसवाल, अभयराम, भागीरथी जायसवाल, नारद जायसवाल, छत्रपाल जायसवाल, कौशल जायसवाल, शीतला जायसवाल, ने भी समाज के विकास के लिये अपने विचार रखे। संचालन अरूण जायसवाल , शरद डड़सेना ने तथा आभार पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद जायसवाल ने किया। बैठक में शिव सहाय मुंगेली, राजकुमार मड़मड़ा से भी शामिल हुये इस अवसर पर यशवंत जायसवाल, कृष्णकुमार जायसवाल, डाॅ संतोष जायसवाल, बिहारी जायसवाल, गणेश जायसवाल, रूपेश्वर जायसवाल, डाॅ अशोक जायसवाल, जोधन जायसवाल, राकेश जायसवाल, सतेश्वर जायसवाल, मनीष डड़सेना, घनश्याम डड़सेना, त्रिवेणी जायसवाल, मुकेश जायसवाल, विनय जायसवाल, कमलेश जायसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, प्रकाश जायसवाल, हुक्मिचंद जायसवाल, संजय जायसवाल, अनिल, हरेंद्र, आकाश, बद्री, गन्नू, राजेश, आदि उपस्थित रहे।
*सर्वसम्मति से किया गया समाज के कार्यकारिणी के विस्तार*
बैठक में परिक्षेत्र स्तरीय डड़सेना कलार समाज के कार्यकारिणी का विस्तार किया गया सर्वसम्मति से किये गये पदाधिकारियो के मनोनयन में उपाध्यक्ष गंगाराम जायसवाल, प्रहलाद जायसवाल, मनोज जायसवाल, संतोष जायसवाल, कौशल जायसवाल, सचिव गिरधारी लाल डड़सेना, शरद डड़सेना, नरेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष रमेश जायसवाल, रामकुमार जायसवाल, सहसचिव जवाहर जायसवाल, मिडिया प्रभारी प्रमोद जायसवाल, महिला प्रमुख संतोषी जायसवाल युवा प्रमुख नारद जायसवाल, सोहन डड़सेना, अनुराग डड़सेना को बनाया गया है। समाज के राजनीतिक प्रकोष्ठ प्रमुख महाजन जायसवाल, डाॅ उदय जायसवाल, न्याय प्रकोष्ठ प्रमुख डाॅ. भागीरथी जायसवाल मोहन जायसवाल, सुरेश जायसवाल, श्याम सिंग, मोहन जायसवाल, अभय जायसवाल, नारायण जायसवाल, को शामिल किया गया है ।