रायगढ़: रायगढ़ RPF पोस्ट में ड्यूटी के दौरान हुआ विवाद खूनी रूप ले गया, जहां एक जवान ने अपने ही साथी प्रधान आरक्षक पी.के. मिश्रा को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना तड़के लगभग 4 बजे की है। गोली मारने वाले आरोपी जवान की पहचान एस. लादेर के रूप में हुई है, जो जांजगीर-चांपा का रहने वाला है। मृतक प्रधान आरक्षक मिश्रा मध्य प्रदेश के रीवा जिले के निवासी थे।
कैसे हुआ विवाद?
सूत्रों के अनुसार,
-
दोनों जवान बैचमेट थे
-
सोमवार रात दोनों की संयुक्त ड्यूटी थी
-
सुबह लगभग 4 बजे किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हुई
-
विवाद बढ़ने पर आरोपी जवान एस. लादेर ने अपनी सर्विस राइफल से चार राउंड फायर कर दिए
-
गोलियां प्रधान आरक्षक मिश्रा के सिर पर लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई
पोस्ट को किया गया सील
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ RPF अधिकारी मौके पर पहुंचे और
-
पूरी RPF पोस्ट को सील कर दिया गया
-
किसी को भी अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं है
-
फॉरेंसिक टीम और शीर्ष अधिकारियों के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
आरोपी से पूछताछ जारी
आरोपी जवान एस. लादेर को हिरासत में लेकर उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि विवाद की असल वजह क्या थी और गोली चलाने की नौबत क्यों आई।
परिवार में मातम
घटनास्थल पर मृतक प्रधान आरक्षक की पत्नी भी पहुंच चुकी हैं, जिन्हें रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से RPF विभाग में शोक और दहशत दोनों का माहौल है।
पुलिस और RPF अधिकारी मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं।
Author: Deepak Mittal









