निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- ग्राम डांडगांव जिला मुंगेली के शासकीय प्राथमिक शाला की छात्रा शांतिरानी घोसले पिता कोमल घोसले का चयन पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय 2025-26 में हुआ है ,इस परीक्षा में तकरीबन 06 हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया था जिसमे कुल चालीस सीटों में चयनित हुए।
जिनके बारे में मुख्य प्रशिक्षक शिक्षक राहुल वर्मा ने बताया कि संस्था से विगत पांच वर्षों से बच्चों का चयन हो रहा है और आने वाले वर्षों में और अधिक मेहनत करने की बात कही जिनसे ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण प्रतिभाशाली छात्रों का चयन हो सकेगा.
शांति के नवोदय चयन से ग्राम में चारों ओर हर्ष व्याप्त है। संस्था प्रमुख प्रधान पाठक जगदीश देवांगन, दिलीप पात्रे ,अश्वनी साहू,
मनोज बेरवंश व राहुल वर्मा ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।
