निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
पथरिया- जनपद पंचायत पथरिया के सामान्य सभा की बैठक जनपद अध्यक्ष चित्तरेखा जांगड़े की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग,क्रेडा विभाग,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क,आ. जा.क. विभाग,खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा पूर्व जानकारी नहीं देने पर उपस्थित सदस्यों द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी तथा आगामी बैठक में सम्पूर्ण जानकारी के साथ अनुविभागीय अधिकारी (लो.स्वा.या.) को उपस्थित होने निर्देशित किया गया।

जनपद के सामान्य सभा के बैठक हेतु कार्यालय प्रमुखों से तीन दिवस के पूर्व अपने अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी चाही गयी थी परंतु उक्त जानकारी प्रस्तुत नहीं किया गया जिसके कारण उपस्थित सदस्यों द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।
सामान्य सभा की बैठक में इन विभागों की रही अनुपस्थिति
विद्युत विभाग,सहकारिता विभाग,लोक निर्माण विभाग (लोनिवि),सिंचाई विभाग,उद्यानिकी विभाग,खनिज विभाग,मंडी बोर्ड,आबकारी विभाग व शिक्षा विभाग।

इन सभी विभागों की अनुपस्थिति के कारण संबंधित विषयों की समीक्षा नहीं हो सकी। जनप्रतिनिधियों ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक करते हुए नोटिस जारी करने प्रस्तावित किया गया।
बैठक में इनकी रही उपस्थिति
दीपिका कौशिक (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत पथरिया), चंद्रशेखर कौशिक (विधायक प्रतिनिधि), सन्नी भार्गव,रिंकू सिंह ठाकुर,जगदीश वर्मा,लोकेश साहू, सरिता साहू,मनीष कुमार साहू,सुनीता चेलक, संजीव नेताम, ज्योति सिंह,भुनेश्वरी यादव,पुष्पा वर्मा,प्रतिभा जोगांश,चंद्रजीत बन्दे,रविना धृतलहरे,कोमल किशोर साहू, अश्विनी कुमार वर्मा,अर्चना सिंह, इंद्रवती मरावी,रिजवान हक,चमेली बाई साहू,कल्याणी साहू आदि उपस्थित रहे।
