सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर! – ट्रांसफर आदेश अपलोड की डेडलाइन 30 जून तक बढ़ाई गई

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर।  छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य के हजारों सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए स्थानांतरण आदेश अपलोड करने की अंतिम तिथि 30 जून 2025 तक बढ़ा दी है। पहले यह सीमा 25 जून तय की गई थी, लेकिन कर्मचारियों की सुविधा को देखते हुए अब इसे पांच दिन और बढ़ाया गया है।

क्या है आदेश में?

सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि

“स्थानांतरण पर लगाए गए प्रतिबंध को पहले 25 जून तक अस्थायी रूप से शिथिल किया गया था। अब यह शिथिलता 30 जून तक प्रभावी रहेगी।”

साथ ही, सभी विभागों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि स्थानांतरण आदेश तय समय-सीमा के भीतर संबंधित जिला या विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य है।

क्यों है यह खबर महत्वपूर्ण?

  • हजारों शासकीय कर्मचारियों की स्थानांतरण प्रक्रिया प्रभावित हो रही थी

  • नई तिथि मिलने से उन्हें आवश्यक प्रशासनिक तैयारी और प्रक्रिया पूर्ण करने का समय मिल गया है

  • इससे पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित होगी

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *