जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स24*7in
बिलासपुर
बिलासपुर। प्रदेश के लाखों बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह माह वित्तीय रूप से कुछ राहत लेकर आया है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने जानकारी दी है कि इस बार बिजली बिलों में उपभोक्ताओं को थोड़ी कम राशि चुकानी पड़ेगी। दरअसल, ईंधन एवं विद्युत क्रय समायोजन शुल्क (एफपीपीएएस) में इस माह 1.44 प्रतिशत की कटौती की गई है।
यह अधिभार हर महीने पॉवर कंपनियों द्वारा खरीदी गई बिजली की लागत के आधार पर निर्धारित किया जाता है। पूर्व में यह मूल्यांकन दो माह में किया जाता था, लेकिन अब हर माह की खपत के अनुरूप शुल्क तय किया जा रहा है। जून माह के उत्पादन खर्च में आई गिरावट के चलते जुलाई के उपयोग (जिसका बिल अगस्त में आएगा) पर उपभोक्ताओं को यह राहत मिल रही है।
पॉवर कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री भीम सिंह कंवर के अनुसार, यह रियायत स्वतः कम्प्यूटर प्रणाली से बिलों में समायोजित कर दी जाएगी। उपभोक्ताओं को अलग से किसी प्रक्रिया का पालन नहीं करना होगा और अधिभार की जानकारी बिल में स्पष्ट रूप से दर्ज होगी।
