नई स्मार्टवॉच और ईयरबड्स ला रहा रेडमी, 27 नवंबर को होंगे लॉन्च, ये होगा खास

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नई स्मार्टवॉच और ईयरबड्स ला रहा रेडमी, 27 नवंबर को होंगे लॉन्च, ये होगा खास

शाओमी 27 नवंबर को चीन में एक लॉन्च इवेंट होस्ट करने के लिए तैयार है। इस इवेंट में कंपनी अपने ढेर सारे नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। इवेंट में कंपनी अपने मोस्ट अवेटेड Redmi K80 series स्मार्टफोन के साथ-साथ Redmi 5 स्मार्टवॉच और Redmi Buds 6 Pro ईयरबड्स को भी लॉन्च करेगी।

चलिए एक-एक कर जानते हैं रेडमी के आने वाली वॉच और ईयरबड्स में क्या खास होगा….

Redmi 5

रेडमी वॉच 5 में अलग-अलग कंडीशन में बेहतर विजिबिलिटी के लिए 2.07 इंच का हाई-ब्राइटनेस डिस्प्ले शामिल होगा। यह शाओमी के HyperOS 2.0 पर चलेगा और उम्मीद है कि यह 24 दिनों तक की बैटरी लाइफ देगा, जिससे बार-बार रिचार्ज करने का झंझट खत्म हो जाएगा।

Redmi Buds 6 Pro

रेडमी बड्स 6 प्रो में सिरेमिक कोएक्सियल थ्री-यूनिट डिजाइन होगा, जो यूजर को हाई-क्वालिटी साउंड प्रदान करेगा। कंपनी का कहना है कि ईयरबड्स 55dB डीप नॉइज रिडक्शन और स्टेप-लेस डायनेमिक नॉइज रिडक्शन तकनीक से लैस हैं, जो बेहतरीन नॉइज कैंसिलेशन और एक शानदार लिसनिंग एक्सपीरियंस के लिए डिजाइन किए गए हैं।

अमेजन की बेस्ट Earbuds डील्स देखने के लिए क्लिक करें

चलिए एक नजर डालते हैं पिछले मॉडल में क्या खास है:

Redmi 4

रेडमी वॉच 4 में 1.97 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल को मॉनिटर करने के लिए इसमें 4-चैनल पीपीजी सेंसर लगे हैं। इसमें लोकेशन ट्रैकिंग के लिए जीपीएस भी है और यह 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करता है। इसके अन्य खास फीचर्स में स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, वेदर अपडेट और ब्लूटूथ कॉलिंग शामिल हैं।

Redmi Buds 5 Pro

रेडमी बड्स 5 प्रो में पानी और धूल से प्रोटेक्शन के लिए IP54 रेटेड बॉडी है। पावरफुल और बैलेंस्ड ऑडियो के लिए इसमें 10 एमएम के ट्वीटर और 11 एमएम के डायनामिक सबवूफर लगे हैं। इसमें 52dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन, AI एडाप्टिव नॉइज एडजस्टमेंट, हाई क्वालिटी वाली स्ट्रीमिंग और स्पैटियल ऑडियो के लिए LHDC 5.0 कोडेक शामिल हैं। इसमें ट्रांसपेरेंस मोड और विंड नॉइज रिडक्शन का भी सपोर्ट भी मिलता है।WhatsApp यूजर्स की होगी मौक! मेसेजिंग ऐप में आने वाला है अबतक का सबसे धांसू फीचर, डबल टैप करते ही दिखेगा कमाल

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

November 2025
S M T W T F S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  

Leave a Comment