ब्यूरो चीफ: जे. के. मिश्र
स्रोत: नवभारत टाइम्स 24×7in | बिलासपुर
बिलासपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर चल रहे ‘सुघ्घर तिहार’ अभियान के तीसरे चरण के तहत शुक्रवार को बिल्हा ब्लॉक के बरतौरी और मस्तूरी ब्लॉक के जरायनामगर गांव में विशाल समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिलाया गया।
शिविर में कलेक्टर संजय अलंग, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष राम कुमार कोसरे सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। बरतौरी के शिविर में कुल 4235 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 4135 का तत्काल निराकरण किया गया। वहीं जरायनामगर में 188 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 150 मामलों का मौके पर समाधान किया गया।
कलेक्टर संजय अलंग ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता है कि ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ शीघ्रता से मिले। उन्होंने ग्रामीणों से जल संरक्षण, सब्जी, फल और मक्का की खेती अपनाने की भी अपील की।
शिविर में विभिन्न विभागों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। कृषि विभाग ने किसानों को उन्नत बीज वितरित किए, खाद्य विभाग ने राशन कार्ड बांटे, महिला एवं बाल विकास विभाग ने गर्भवती महिलाओं को सुपोषण किट दी, और सामाजिक कल्याण विभाग ने दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल प्रदान की।
ग्रामीणों ने शिविर को अत्यंत उपयोगी बताया और प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120450
Total views : 8120766