वाड्रफनगर: शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वाड्रफनगर में आयोजित फेयरवेल पार्टी के दौरान अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद बड़ा एक्शन लिया गया है। डीपीआई (डायरेक्टर पब्लिक इंस्ट्रक्शन) ने मामले में संज्ञान लेते हुए प्रभारी प्राचार्य रामनाथ नायक को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, 14 फरवरी को स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया था। इस दौरान ‘लागता चाप के मुआई देबा का हो’ जैसे अश्लील गानों पर छात्राओं ने डांस किया। चौंकाने वाली बात यह रही कि वहां मौजूद प्राचार्य रामनाथ नायक और शिक्षक संतोष साहू भी इस डांस में शामिल हो गए।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी छात्र ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। जिला शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्रा ने इस मामले की जांच कराई और अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी। रिपोर्ट के आधार पर डीपीआई ने कड़ा रुख अपनाते हुए प्राचार्य को निलंबित कर दिया।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127490
Total views : 8132226