रायपुर, 22 मई 2025।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में पुनर्विकसित किए गए 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण किया। इन स्टेशनों में छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर, उरकुरा, भिलाई, भानुप्रतापपुर और डोंगरगढ़ स्टेशन शामिल हैं। यह लोकार्पण न केवल रेलवे बुनियादी ढांचे में एक बड़ा कदम है, बल्कि विकसित भारत की नई तस्वीर भी पेश करता है।
अम्बिकापुर स्टेशन से जुड़े मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने वर्चुअल कार्यक्रम में अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन से जुड़कर उद्घाटन समारोह में भाग लिया। उन्होंने कहा कि “यह भारतीय रेलवे के विकास की नई संस्कृति है, जिसमें चुनिंदा स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से सज्जित किया जा रहा है।” उन्होंने पूर्व मंत्री श्री लरंग साय के प्रयासों को याद करते हुए कहा कि उनकी कोशिशों से ही अम्बिकापुर में स्टेशन की स्थापना संभव हो सकी।
अम्बिकापुर को मिली विश्वस्तरीय सुविधाएं
लगभग 6 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से पुनर्विकसित अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन को आधुनिक यात्री सुविधाओं से युक्त किया गया है। इनमें शामिल हैं:
-
सुंदर और सुसज्जित प्रवेशद्वार
-
चौड़ी सड़कें और बेहतर सर्कुलेटिंग एरिया
-
दोपहिया, तिपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए पार्किंग
-
उन्नत प्रतीक्षालय, वीआईपी कक्ष और छायादार प्लेटफॉर्म शेड
-
महिलाओं, पुरुषों और दिव्यांगजनों के लिए आधुनिक शौचालय
-
डिजिटल डिस्प्ले, कोच इंडिकेशन बोर्ड और CCTV कैमरे
-
रैम्प, टैक्टाइल टाइल्स और दिव्यांगजनों के अनुकूल सुविधाएं
-
स्टेशन परिसर में सीताबेंगरा गुफा की तर्ज पर सेल्फी पॉइंट
-
बड़ा तिरंगा झंडा और हाई मास्ट लाइटिंग से सुसज्जित क्षेत्र
मुख्यमंत्री का विजन: 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी 140 करोड़ भारतीयों को अपना परिवार मानते हुए कार्य कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि 2047 तक छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाया जाए।” उन्होंने यह भी कहा कि जशपुर को रेल नेटवर्क से जोड़ने के प्रयास जारी हैं, जिससे वहां के लोगों को भी रेलवे सेवाओं का लाभ मिल सके।
जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की उपस्थिति
इस अवसर पर कई मंत्री, सांसद, विधायक, महापौर, वरिष्ठ अधिकारी एवं सरगुजा अंचल के नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद श्री चिंतामणि महाराज, विधायकगण, तथा छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर समेत कई गणमान्यजन शामिल हुए।
