जे के मिश्र ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
बिलासपुर। जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभा भवन परिसर में रविवार को आयोजित छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अधिवेशन में प्रदेश भर से आए प्रतिनिधियों ने एक स्वर में पेंशनर्स की लंबित समस्याओं के समाधान की मांग की। अधिवेशन में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा।

अधिवेशन के दौरान पी.आर. यादव को तीन वर्षों के लिए प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। चुनाव अधिकारी जी.आर. चंद्रा ने चुनाव परिणामों की घोषणा की। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष आर.पी. सिंह, सचिव उमेश मुदलियार, कोषाध्यक्ष सुहास चिपड़े, संयुक्त सचिव के.एल. डहरिया व सी.एल. दुबे, और कार्यकारिणी सदस्य एस.पी. करोसिया व श्रीमती मधु सूद शामिल हैं। अधिवेशन की अध्यक्षता नवनिर्वाचित अध्यक्ष पी.आर. यादव ने की, जबकि आभार प्रदर्शन जगत मिश्रा ने किया।

बैठक में पेंशनर्स ने प्रमुख रूप से निम्न मांगें रखीं
केंद्रीय पेंशनरों की तिथि से राज्य पेंशनरों को भी महंगाई राहत का भुगतान किया जाए।
राज्य के शहरी क्षेत्रों में नागरिकों की औसत आयु 70 वर्ष है, इसलिए 80 वर्ष में पेंशन में 20% वृद्धि का नियम अप्रासंगिक है; इसे 70 वर्ष किया जाए।
पेंशनर्स के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा की नई योजना लागू हो।
तीर्थयात्रा योजना में पेंशनर्स को भी शामिल किया जाए।
संगठन को पत्राचार की मान्यता प्रदान की जाए।

Author: Deepak Mittal
