जे के मिश्र, बिलासपुर: सिरगिट्टी क्षेत्र में अवैध कबाड़ियों के साम्राज्य पर बिलासपुर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश के बाद सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने दबिश देते हुए अवैध कबाड़ के कारोबार में संलिप्त इमरान और फिरोज कबाड़ी के वाहनों को जब्त किया है। इस कार्रवाई में इमरान कबाड़ी के दो वाहन जिनकी कीमत 2 लाख 30 हजार है, तथा फिरोज कबाड़ी का 1 लाख 50 हजार का एक वाहन सहित कुल 3 वाहन और 4 लाख 80 हजार का कबाड़ जब्त किया गया है। इन वाहनों की कुल कीमत लगभग 34 लाख 80 हजार आंकी गई है। पुलिस ने इमरान कबाड़ी, जुनैद, और मनोज को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है, जबकि फिरोज कबाड़ी की तलाश जारी है। इस कार्यवाही के माध्यम से SP रजनेश सिंह ने अवैध कार्यों में लिप्त अपराधियों को चेतावनी दी है कि या तो वो अपने रास्ते बदल लें या फिर शहर छोड़ दें।
सरकंडा में कबाड़ी, सट्टा, गांजा का व्यापार चरम पर
बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी के बाद अब सरकंडा क्षेत्र में अवैध कबाड़, सट्टा और नशीले पदार्थों के कारोबार का राज खुल रहा है। बताया जा रहा है कि सरकंडा थाना क्षेत्र में 1 किलोमीटर के भीतर 20 से अधिक कबाड़ी अपने अवैध काम में जुटे हुए हैं। राजकिशोर नगर मेन रोड से लेकर गली-मोहल्लों तक कबाड़ व्यापार का साम्राज्य फैला हुआ है। इसके अलावा, सरकंडा क्षेत्र में जुआ, सट्टा, गांजा, और अन्य नशीली दवाओं का कारोबार तेजी से पनप रहा है। चांटीडीह, अशोक नगर, शनिचरी रपटा बाजार, चिंगराजपारा, लिंगियाडीह, और अन्य इलाकों में सट्टा पट्टी और अवैध शराब के अड्डे खुलेआम चल रहे हैं।
SP रजनेश सिंह बिलासपुर से अपराध खत्म करने की कोशिश में पूरी ईमानदारी से लगे हुए हैं और इस कार्य का असर अब नजर आने लगा है। हालांकि, थाना स्तर पर मिलीभगत की खबरें भी सामने आ रही हैं, जहां पेट्रोलिंग पार्टी और अन्य पुलिसकर्मी पर मासिक वसूली के आरोप लगाए जा रहे हैं।
