छुट्टियों की किल्लत से पहले ही जूझ रहे पुलिसकर्मियों को अब एक और झटका लगा है। शनिवार को मिलने वाली साप्ताहिक छुट्टी को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है। इस निर्णय के पीछे लंबित प्रकरणों के समयबद्ध निपटारे की आवश्यकता को कारण बताया गया है।
पुलिस मुख्यालय से जारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) के पत्र में कहा गया है कि कार्यालयीन कार्यों की महत्ता और संवेदनशीलता को देखते हुए प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के भीतर किया जाना अनिवार्य है। इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के निर्देशानुसार शनिवार को भी पुलिस मुख्यालय में उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है।
निर्देशों के अनुसार सभी एडीजी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि उनकी शाखा में प्रत्येक शनिवार को उपस्थिति बनी रहे। साथ ही, शाखा प्रमुखों के साथ-साथ सहायक पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारियों को भी कार्यालय में उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है।

