निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली। विजयदशमी के पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा नगर में आयोजित भव्य पथ संचलन ने अनुशासन, एकता और देशभक्ति का जीवंत चित्रण प्रस्तुत किया। स्वयंसेवकों के कदमताल से “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों ने पूरे नगर को गुंजायमान कर दिया, जबकि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और मुख्य वक्ता चंद्रशेखर देवांगन सहित गणमान्य अतिथियों ने स्वयंसेवकों को प्रेरणादायी संबोधन देकर राष्ट्रसेवा का आह्वान किया।
पथ संचलन की शुरुआत रेस्ट हाउस मुंगेली से हुई, जो दाऊ पारा, सिटी कोतवाली, माता परमेश्वरी चौक, मानस भवन, कृषि उपज मंडी, नया बस स्टैंड, रामगढ़, बड़ा बाजार, गोल बाजार, शहीद हेमू कॉलोनी चौक, शंकर मंदिर, मल्लाह पारा, कुम्हार पारा, विनोबा नगर, काली माई वार्ड होते हुए लोरमी बाईपास पड़ाव चौक तक विस्तृत मार्गों से गुजरा। परंपरागत गणवेश में सजे स्वयंसेवकों ने कदम से कदम मिलाकर संगठन की निष्ठा का प्रदर्शन किया। हर चौक-चौराहे पर स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर उनका हार्दिक स्वागत किया, जिससे वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, मुख्य वक्ता चंद्रशेखर देवांगन (प्रांत कार्यवाह, छत्तीसगढ़ प्रांत) के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विशेष रूप से देवांगन समाज ने पथ संचलन के दौरान भव्य स्वागत आयोजित किया। समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन (अधिवक्ता), विवेकानंद वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि सत्तू देवांगन, प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु देवांगन, प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश देवांगन, प्रदेश मीडिया प्रभारी कोमल देवांगन, बंटी देवांगन, शत्रुहन लाल देवांगन सहित बड़ी संख्या में सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। पुष्पवर्षा के समय श्यामजी देवांगन, बलराम, नानू, कान्हा, गोलू, गज्जू, रामकुमार, यश, तीरथ, बंटी जैसे समाजजन भी मौजूद रहे। शहर के कोने-कोने से उमड़े नागरिकों ने “जय श्रीराम” और “भारत माता की जय” के उद्घोषों से माहौल को और उत्साहपूर्ण बना दिया।
पथ संचलन के समापन पर मुख्य अतिथियों ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा, “विजयदशमी का यह पर्व हमें बुराई पर अच्छाई की विजय की प्रेरणा देता है। आरएसएस के स्वयंसेवक राष्ट्र की रीढ़ हैं, जो अनुशासन और एकता से देश को मजबूत बनाते हैं। आइए, हम सभी मिलकर भारत माता की सेवा में समर्पित हों और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा दें।” मुख्य वक्ता चंद्रशेखर देवांगन ने अपने संबोधन में जोर देकर कहा, “संगठन की यह शक्ति केवल मार्च में नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में दिखनी चाहिए। राष्ट्रसेवा के आदर्शों को अपनाकर हम छत्तीसगढ़ और पूरे भारत को एक नई ऊंचाई प्रदान कर सकते हैं।

स्वयंसेवकों से मैं अपील करता हूं कि वे अपनी निष्ठा को कभी कम न होने दें और समाज के अंतिम व्यक्ति तक एकता का संदेश पहुंचाएं।” इन संबोधनों से स्वयंसेवक और उपस्थित जनसमूह में उत्साह का संचार हुआ।यह पथ संचलन न केवल आरएसएस की संगठनात्मक क्षमता की मिसाल बना, बल्कि मुंगेली नगर में देशभक्ति और सामाजिक एकजुटता का प्रबल संदेश भी प्रसारित किया।

Author: Deepak Mittal
