ताजा खबर
राजपूत समाज का सीएम-गृह मंत्री को ज्ञापन: ठाकुर राम सिंह की तत्काल रिहाई की मांग, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी प्रकाश इंडस्ट्रीज भास्करपारा कोल माइंस द्वारा 65 टीबी मरीजों को पोषण किट का वितरण फर्जी दस्तावेज के आधार पर ट्रेलर में तय सीमा से अधिक माल परिवहन करने पर वाहन स्वामी एवं चालक गिरफ्तार 8000 बच्चों को अपराधमुक्त जीवन की सीख: सरगांव पुलिस की ‘पहल’ कार्यशाला से जागरूकता अभियान बिल्हा में विकास की नई लहर: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने 65.55 लाख से अधिक के योजनाओं का किया भूमिपूजन बालोद में मनाई गई मिसाइल मैन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती — युवाओं के लिए प्रेरणा बने उनके विचार

यात्रीगण कृपया ध्यान दें इतनी ट्रेन रहेगी रद्द, यह ट्रेनें चलेगी परिवर्तित मार्ग से..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत झारसुगुड़ा यार्ड में होने वाले आधुनिकीकरण कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कार्य के अंतर्गत 16 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक 24 दिनों का प्री-नॉन इंटरलॉकिंग (Pre-NI) कार्य किया जाएगा, जबकि 09 सितंबर को 11:00 बजे से 17:00 बजे तक 6 घंटे का पूर्ण ब्लॉक लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 10 सितंबर को पोस्ट-एनआई कार्य किया जाएगा।

इस तकनीकी कार्य के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कई यात्री गाड़ियों के संचालन पर असर पड़ेगा। इसमें कुछ गाड़ियाँ रद्द रहेंगी, कुछ का मार्ग परिवर्तित किया गया है, कुछ गाड़ियाँ आंशिक रूप से रद्द रहेंगी तथा कई गाड़ियाँ निर्धारित समय से विलंब से चलेंगी।

रद्द की गई गाड़ियाँ:

18109/18110 टाटा–नेताजी सुभाष चंद्र बोस टाटा एक्सप्रेस
– 19 से 21 अगस्त, 24 अगस्त से 2 सितंबर और 5 से 10 सितंबर तक रद्द

17007 चर्लापल्ली–दरभंगा एक्सप्रेस
– 26 अगस्त से 9 सितंबर तक रद्द

17008 दरभंगा–चर्लापल्ली एक्सप्रेस
– 29 अगस्त और 12 सितंबर को रद्द

17005 हैदराबाद–रक्सौल एक्सप्रेस
– 28 अगस्त को रद्द

17006 रक्सौल–हैदराबाद एक्सप्रेस
– 31 अगस्त को रद्द

07051/07052/07005/07006 चर्लापल्ली–रक्सौल एक्सप्रेस (विभिन्न तिथियों में)
– 30 अगस्त, 1, 2 और 4 सितंबर को रद्द

12767/12768 नांदेड़–संतरगाछी एक्सप्रेस
– 8 और 10 सितंबर को रद्द

13425/13426 मालदाटाउन–सूरत एक्सप्रेस
– 6 और 8 सितंबर को रद्द

20822/20821 संतरगाछी–पुणे एक्सप्रेस
– 6 और 8 सितंबर को रद्द

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियाँ:

18477 उत्कल एक्सप्रेस (पुरी–योगनगरी ऋषिकेश)
– 23, 25, 27, 29, 31 अगस्त और 8 सितंबर को कटिक–ईब–झारसुगुड़ा रोड मार्ग से

18478 उत्कल एक्सप्रेस (योगनगरी ऋषिकेश–पुरी)
– 26, 28, 30 अगस्त, 1, 8 और 9 सितंबर को ईब–झारसुगुड़ा रोड–कटिक मार्ग से

बीच में समाप्त/शॉर्ट टर्मिनेट की गई गाड़ियाँ:

13288 आरा–दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस
– 23, 25 अगस्त से 1, 8 और 9 सितंबर तक राउरकेला और दुर्ग के बीच रद्द

13287 दुर्ग–आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस
– 24, 26 अगस्त से 2, 9 और 10 सितंबर तक दुर्ग और राउरकेला के बीच रद्द

विलंब से रवाना होने वाली गाड़ियाँ:

22844 पटना–बिलासपुर एक्सप्रेस
– 24 अगस्त को 3 घंटे विलंब से

12262 हावड़ा–छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस
– 26 अगस्त, 1 और 8 सितंबर को 5 घंटे विलंब से

12261 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस–हावड़ा एक्सप्रेस
– 26, 28 अगस्त और 9 सितंबर को 6 घंटे विलंब से

12222 हावड़ा–पुणे एक्सप्रेस
– 28 और 30 अगस्त को 5 घंटे विलंब से

12812 हटिया–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
– 30 अगस्त को 3 घंटे विलंब से

12221 पुणे–हावड़ा एक्सप्रेस
– 30 अगस्त, 1 और 8 सितंबर को 6 घंटे विलंब से

13426 सूरत–मालदाटाउन एक्सप्रेस
– 1 सितंबर को 6 घंटे विलंब से

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

October 2025
S M T W T F S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

Leave a Comment