डेढ़ सौ हाथियों ने डाला रायगढ़ के जंगलों में डेरा, वन विभाग ने ग्रामीणों को किया अलर्ट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायगढ़। जिले में हाथियों की गतिविधियों में तेजी से इज़ाफा हुआ है। ताजा आंकड़ों के अनुसार रायगढ़ और धरमजयगढ़ वन मंडल के जंगलों में कुल 152 हाथी विचरण कर रहे हैं। इस कारण ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है। वन विभाग लगातार मुनादी कराकर लोगों को अकेले जंगल न जाने और रात के समय विशेष सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है।

हाथियों की संख्या में बड़ा इजाफा

रविवार को जारी वन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार:

  • रायगढ़ वन मंडल में 97 हाथी हैं, जिनमें

    • 20 नर

    • 51 मादा

    • 26 शावक शामिल हैं।

    • अकेले घरघोड़ा रेंज के कुडुमकेला क्षेत्र में 42 और देहरीडीह क्षेत्र में 23 हाथी देखे गए हैं।

  • धरमजयगढ़ वन मंडल में 55 हाथियों की उपस्थिति दर्ज की गई है, जिसमें

    • 14 नर

    • 22 मादा

    • 19 शावक शामिल हैं।

ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक

वन विभाग की टीम के साथ हाथी मित्र दल सक्रिय रूप से गांवों में लोगों को अलर्ट कर रहे हैं। क्रोंधा से सेमीपाली रोड पर भी रविवार शाम को 2 हाथियों को पार करते देखा गया, जिसके बाद आसपास के गांवों में चेतावनी जारी की गई।

विशेष चिंता की बात: मादा हाथियों की संख्या अधिक

आंकड़ों के मुताबिक, कुल 152 हाथियों में 73 मादा, 34 नर और 45 शावक शामिल हैं। मादा हाथियों और शावकों की संख्या अधिक होने से हाथी दल अधिक आक्रामक और सुरक्षात्मक हो सकते हैं, जिससे मानवीय टकराव की आशंका बढ़ जाती है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *