शहर में जगह -जगह हुआ भव्य स्वागत
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली – हिन्दू नववर्ष पर सर्व समाज, हिन्दू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और श्रीराम प्रभात फेरी सहित कई संगठनों ने मिलकर भव्य शोभायात्रा निकाली। यात्रा दाऊपारा रेस्ट हाउस से शुरू हुई। शोभायात्रा में सभी संगठनों की एकजुटता दिखी। हिन्दू एकता की भावना मजबूत हुई। शोभायात्रा दाऊपारा, पुलपारा, पाठक पारा, बड़ाबाजार होते हुए नगर के कई हिस्सों से गुजरी।
रामनवमी पर्व की तैयारी भी शुरू हो गई है। राममंदिर में सजावट और अन्य तैयारियां चल रही हैं। शोभायात्रा में श्रीराम दरबार, कृष्ण की झांकी, बजरंग बली की विशाल झांकी, उज्जैन से आई ढोल डमरू-ताशा की टीम, भस्म रमैया की भूत टोली, रामधुनी टीम और शिवकृपा धुमाल आकर्षण का केंद्र रहे।

लोगों में नववर्ष को लेकर उत्साह दिखा। बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा व बच्चे शामिल हुए। आयोजक संगठनों के सदस्य श्रद्धा के साथ डीजे और धुमाल की धुन पर झूमते नजर आए।

वहीं, शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। इस दौरान देवांगन समाज मुंगेली द्वारा माता परमेश्वरी चौक में फूलों की वर्षा का सभी भक्तों का आत्मीय स्वागत किया। स्वागत के दौरान जिला अध्यक्ष आनंद देवांगन, विवेकानंद वार्ड पार्षद अर्चना सत्तू देवांगन, शिक्षक दुर्गेश देवांगन, सुदामा देवांगन सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन सहित बड़ी सँख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
