बाप रे बाप! बिना किसी ऑफर हजारों रूपए सस्ते बिक रहे ये स्मार्ट TV, यहां देखिए 3 सबसे शानदार डील

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

अगर आप बजट सेगमेंट में नया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपकी थोड़ी मदद करने जा रहे हैं। यहां हम आपको Amazon India पर उपलब्ध कुछ बेहद किफायती टीवी के बारे में बता रहे हैं।

खास बात यह है कि आप इन टीवी को बिना किसी ऑफर के 12,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। इन टीवी में आपको शानदार डिस्प्ले के साथ बेहतरीन डिजाइन देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं ये टीवी दमदार डॉल्बी ऑडियो के साथ आते हैं। तो आइए जानते हैं 12,000 रुपये से भी कम कीमत में मिलने वाले तीन धांसू टीवी के बारे में।

Redmi Xiaomi 80 cm (32 इंच) F सीरीज HD रेडी स्मार्ट LED फायर टीवी L32MA-FVIN (ब्लैक)
इस Redmi TV की कीमत 11,999 रुपये है। टीवी की खूबियों की बात करें तो इसमें आपको 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ HD रेडी डिस्प्ले मिलेगी। दमदार साउंड के लिए टीवी में 20 वॉट का ऑडियो आउटपुट दिया गया है। यह टीवी डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ आता है। टीवी का मेटल बेजल-लेस डिजाइन बेहद जबरदस्त है। इस टीवी में आपको बिल्ट-इन फायर टीवी मिलेगा।

TCL 79.97 cm (32 इंच) मेटैलिक बेजल-लेस S सीरीज FHD स्मार्ट एंड्रॉयड LED TV 32S5500AF (ब्लैक)

यह टीवी अमेजन पर 10,490 रुपये में उपलब्ध है। फीचर्स की बात करें तो इस टीवी में आपको 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ शानदार फुल HD डिस्प्ले मिलेगा। बेजल-लेस डिजाइन वाले इस टीवी का डिस्प्ले HDR 10 सपोर्ट के साथ आता है। पावरफुल साउंड के लिए कंपनी इस टीवी में डॉल्बी ऑडियो MS12Y के साथ 24 वॉट का साउंड आउटपुट दे रही है।

Acer 80 cm (32 इंच) J सीरीज HD रेडी स्मार्ट गूगल टीवी (ब्लैक)
Acer का यह टीवी अमेजन इंडिया पर 10,999 रुपये में उपलब्ध है। कंपनी इस टीवी में 178 डिग्री के वाइड एंगल व्यू के साथ 60Hz के रिफ्रेश रेट वाला HD रेडी डिस्प्ले दे रही है। पावरफुल साउंड के लिए आपको इस टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ हाई फिडेलिटी स्पीकर मिलेंगे। टीवी का साउंड आउटपुट 30 वॉट है। 1.5 जीबी रैम वाले इस टीवी का फ्रेम-लेस डिजाइन भी शानदार है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *