सूरजपुर : नगरीय निकाय निर्वाचन के मतदान के दूसरे दिन आज सामान्य पर्यवेक्षक श्री प्रणव सिंह द्वारा कलेक्टर सभाकक्ष में सभी नोडल, आरओ व एआरओ निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में मतदान की संवीक्षा की गई।
इस संवीक्षा बैठक में उन्होंने मतदान की स्थिति की संवीक्षा की एवं ऐसे मतदान केंद्रों के संबंध में जानकारी चाही जहां संपूर्ण नगरीय निकाय के औसत मतदान प्रतिशत से 15 प्रतिशत अधिक और 15 प्रतिशत कम मतदान हुआ हो। साथ ही उन्होंने मतगणना के पूर्व की सभी तैयारियां सुनिश्चित करने हेतु सभी नोडल, आरओ व एआरओ निर्वाचन को निर्देशित किया।
बैठक में 15 फरवरी मतगणना दिवस पर गणना कार्य को सफलतापूर्वक सम्पादित कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश श्री सिंह द्वारा उपस्थित एवं संबंधित अधिकारियों को दिये गए। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य निर्वाचन प्रक्रिया का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है।

इसलिए यह आवश्यक है कि मतगणना कार्य में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी प्रत्येक स्तर पर सावधानी बरते। मतगणना निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर के अधीक्षण र्यवेक्षण एवं निरीक्षण में संपादित हो इस बात पर उन्होंने ध्यान रखने की विशेष बात कही।
