फर्जी मतदाता हटेंगे, नए मतदाता जुड़ेंगे — मतदाता सूची होगी पूरी तरह पारदर्शी
दल्लीराजहरा।लोकतंत्र की मज़बूती और पारदर्शी मतदान की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए दल्लीराजहरा शहर सहित पूरे क्षेत्र में स्पेशल समरी रिविजन एसआईआर 2025 का अभियान शुरू हो गया है। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर यह विशेष अभियान अब घर-घर चलाया जा रहा है, जिसके तहत ब्लॉक लेवल ऑफिसर नागरिकों के द्वार पहुँचकर गणना पत्र वितरित कर रहे हैं और मतदाता सूची के अद्यतन का कार्य कर रहे हैं।
घर-घर पहुँचे बीएलओ गणना पत्रों का वितरण जारी
चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप इस बार मतदाता सूची को पूरी तरह अद्यतन और त्रुटि रहित बनाने पर जोर दिया जा रहा है। बीएलओ प्रत्येक घर जाकर नागरिकों को फॉर्म 6, 7, 8 एवं 8A की जानकारी दे रहे हैं।
फॉर्म 6 नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए,फॉर्म 7 — मृतक अथवा दोहराए गए नामों को हटाने हेतु,फॉर्म 8 — नाम, पते या फोटो में सुधार के लिए,फॉर्म 8A — स्थानांतरण के मामलों के लिए उपयोग किया जा रहा है
नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे इन फॉर्मों को सही जानकारी के साथ भरें ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मताधिकार से वंचित न रह जाए।
फर्जी और दोहरे नाम वाले मतदाताओं पर लगेगी रोक
इस बार का एसआईआरअभियान पूरी तरह डिजिटल और साक्ष्य-आधारित है। बीएलओ घर-घर सर्वे के साथ-साथ मोबाइल एप और पोर्टल पर भी डेटा अपलोड कर रहे हैं।
इससे ऐसे मतदाताओं की पहचान हो सकेगी जिनके नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज हैं या जो अब उस पते पर निवास नहीं करते।
मतदाता सूची से फर्जी और दोहरे नामों को हटाने की प्रक्रिया तेज़ी से जारी है।
नए और युवा मतदाताओं को जोड़ने पर विशेष ध्यान,दल्लीराजहरा क्षेत्र के विद्यालयों और कॉलेजों में भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।प्रथम बार मतदान के पात्र बने युवाओं को पंजीयन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बीएलओ विद्यार्थियों को फॉर्म भरने में मदद कर रहे हैं ताकि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले प्रत्येक नागरिक को मतदाता सूची में शामिल किया जा सके।
निर्वाचन विभाग का संदेश : पारदर्शी लोकतंत्र के लिए आगे आएं नागरिक
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि इस बार की गणना प्रक्रिया जनभागीदारी पर आधारित है।नागरिक अपने घर आने वाले बीएलओ को सही जानकारी दें और अपने परिवार के सभी सदस्यों का नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं।उन्होंने कहा “सटीक और शुद्ध मतदाता सूची ही लोकतंत्र की असली ताकत है। हर व्यक्ति की भागीदारी इस अभियान को सफल बनाएगी।”
लोकतंत्र की नींव को मज़बूत करने की दिशा में बड़ा कदम,
एसआईआर अभियान से न केवल मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने में मदद मिलेगी बल्कि आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित किया जा सकेगा।यह पहल मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वास बढ़ाने की दिशा में एक ऐतिहासिक और जनहितकारी प्रयास साबित होगी।
अब हर घर से उठेगी सही जानकारी की आवाज़ मतदाता सूची होगी पारदर्शी, सटीक और विश्वसनीय। लोकतंत्र की यह गणना सिर्फ आंकड़ों की नहीं, नागरिक जिम्मेदारी की गिनती भी है।
Author: Deepak Mittal









