राष्ट्रीय कवि संगम का राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न- प्रदेश सह महामंत्री देवेन्द्र परिहार हुए शामिल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

छत्तीसगढ़ प्रांत कार्यशाला के माध्यम से तैयार करेगा नए कवि

छत्तीसगढ़ प्रांत के पदाधिकारी हुए सम्मिलित

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सातवीं बैठक ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व और प्रभु श्रीरामराजा की पावन भूमि ओरछा (मध्य प्रदेश) में सम्पन्न हुआ।
छ ग प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा पश्चात संगठन हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ।


प्रथम दिवस का शुभारंभ राकसं जगदीश मित्तल (राष्ट्रीय अध्यक्ष), अशोक कुमार बत्रा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), महेश कुमार शर्मा (महामंत्री), अर्जुन सिसोदिया, कमलेश मौर्य ‘मृदु’, रोशन कंसल, पी के आजाद, रसिक गुप्ता (राष्ट्रीय मंत्री) की गरिमामय उपस्थिति में मां वीणापाणी के छायाचित्र में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।


तत्पश्चात मंच से राष्ट्रीय कवि संगम के जिला व खण्ड स्तर पर विस्तार करने की योजना पर चर्चा की गई । जिस राज्य के जिला स्तर पर राष्ट्रीय कवि संगम की इकाई का गठन नहीं हो पाया है, वहां के प्रादेशिक पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई कि इसका विस्तार करने की योजना करें । देश के प्रमुख देवालयों में कवि सम्मेलन करने की योजना पर काम करने की सहमति बनी। इसके माध्यम से लोगों में साहित्य और संस्कृति के प्रति जागरूकता बनाई जा सके ।

उपस्थित अतिथियों के द्वारा संभाग और जिला स्तर पर कवि गोष्ठियों के साथ ही साहित्यिक कार्यशाला करने की दिशा में चिंतन करने और आयोजन करने की सहमति बनी । कार्यशाला की योजना के संदर्भ में छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा की साहित्यिक कार्यशाला का आयोजन हम छत्तीसगढ़ में अप्रैल माह से ही संभाग स्तर पर आरंभ करने जा रहे हैं और इसकी शुरुआत मुंगेली जिला से करने वाले हैं । साथ ही विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर समय-समय पर कवि सम्मेलन और काव्य गोष्ठी करके युवाओं को साहित्य की ओर जोड़ने की दिशा में काम करने की चर्चा की गई ।


प्रथम दिवस भोजन पश्चात सभी कवि और पदाधिकारी श्री रामराजा मंदिर की आरती में सम्मिलित हुए और क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद ने 11 महीना गुप्त जीवन बिताया था उस पवित्र आश्रम स्थल का दर्शन किया ।
प्रथम दिवस रात्रि कालीन सत्र में उपस्थित सभी कवियों के द्वारा काव्यपाठ आयोजित किया गया । जिसमें देशभर से उपस्थित कवियों ने अपनी प्रतिनिधि कविता का पाठ किया ।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के दूसरे दिन प्रथम सत्र में साहित्यिक काव्य संग्रह प्रकाशन, मीडिया का प्रभाव आदि विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई ।

छत्तीसगढ़ प्रांत की ओर से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष कमल किशोर शर्मा, प्रदेश महामंत्री उर्मिला देवी ‘उर्मी’, प्रदेश सह महामंत्री देवेन्द्र परिहार सम्मिलित हुए । राष्ट्रीय कार्यकारिणी के द्वारा लिए गए निर्णय को प्रादेशिक स्तर पर कार्यान्वित करने की दिशा में छत्तीसगढ़ अब तेजी से कार्य करेगा ।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कवि सुमित ओरछा ने किया । कवि सुमित ओरछा के द्वारा आयोजन के लिए बहुत ही शानदार व्यवस्था किया गया था । जिसकी प्रशंसा राष्ट्रीय पदाधिकारीयों के अलावा देश पर से उपस्थित सभी कवियों ने भी किया । इस बैठक में राकसं के देश के लगभग 15 प्रदेश से 100 महत्वपूर्ण पदाधिकारी सम्मिलित हुए ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *