मानस संगोष्ठी व नागरिक सम्मान समारोह में संगीतमय प्रस्तुतियों ने बांधा समां

Musical presentations enthralled the audience at Manas Seminar and Citizen Honor Ceremony
Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

आरंग। मंगलवार को महामाया पारा आरंग में राजा मोरध्वज मानस शक्ति केंद्र आरंग के प्रमुख सलाहकार मानस लोधी के अगुवाई में संगीतमय राम कथा, मानस संगोष्ठी तथा वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मानस मर्मज्ञ बलराम साहू धरमी बालोद, नंदकुमार साहू खैरझिटी महासमुंद,रामराजेश साहू अहिरवारा दुर्ग, तथा आरंग से नरेंद्र द्विवेदी व विनोद गुप्ता ने रामचरित मानस पर व्याख्यान दिया।

वहीं शोर संदेश मानस मंडली खैरझिटी, सरल संगीत मानस मंडली आरंग, त्रिमूर्ति मानस मंडली बैहार,अनिमेष कोसे भजन संध्या बागबाहरा की मधुर संगीतमय प्रस्तुतियों ने समां बांधा। समारोह में वरिष्ठ नागरिक सम्मान के रूप में वरिष्ठ पत्रकार रोशन चंद्राकर,पवन साहू,रामकुमार गुप्ता, विनोद गुप्ता,विनय साहू व परमेश्वर साहू को राजा मोरध्वज मानस शक्ति केंद्र आरंग की ओर से पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतीक चिन्ह भेंटकर कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मां कौशल्या जिला मानस संघ व राजा मोरध्वज मानस शक्ति केंद्र आरंग से हीरालाल साहू, नारायण साहू, रेखराज साहू, नारायण वर्मा, सीताराम यादव, पुरानिक हीरवानी, मनहरण साहू, परमानंद जलक्षत्री ,अवध विश्वकर्मा, गेंदलाल धीवर, भुवन लाल साहू,याददास मानिकपुरी, ओंकार पटेल, लक्ष्मी साहू,महेन्द्र कुमार पटेल आदि की उपस्थिति व सहभागिता रही आभार व्यक्त मानस लोधी एवं कार्यक्रम का संचालन अशोक साहू ने किया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *