गुड़ फैक्ट्री में आपसी विवाद में युवक की हत्या,आरोपी गिरफ्तार…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

आरोपीगण हत्या कर उत्तरप्रदेश फरार होने के फिराक में थे जिसे मुंगेली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते 24 घण्टो के अंदर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- प्रार्थी बृजलाल मरावी पिता चैन सिंह मरावी जाति बैगा उम्र 20 वर्ष सा0 मजूरहा चौकी खुड़िया थाना लोरमी जिला मुंगेली का रहने वाला है जो गुड़ फैक्ट्री ग्राम कान्हरपुर चौक के पास थाना चिल्फी जिला मुंगेली छ०म० को होली त्यौहार होने से स्थानीय सभी मजदुर अपने-अपने गांव चले गये थे कि दिनांक 13.03.2025 को प्रार्थी तथा चिंटू कश्यप, सोनू उर्फ जावेद, रविंन्दर कश्यप, दीपक कश्यप, सचिन कुमार कश्यप, धरर्मेन्दर कश्यप सभी एक ही गांव ग्राम सुरूरपुर थाना बागपात जिला बागपात (उ0प्र0) के है जो वर्तमान मे गुड़ फैक्ट्री ग्राम कान्हरपुर चौक के पास थाना चिल्फी जिला मुंगेली छ0ग0 में रहकर मजदुरी का काम करते है।

कि दिनांक 13.03.2025 के रात्रि करीब 09-10 बजे सभी मिलकर गुड़ फैक्ट्री के तखत में बैठ कर शराब पिये खाना खाये इसी दौरान रविन्दर कश्यप बोला कि मेरे जेब में रखे 30,000 रूपये को सोनू उर्फ जावेद तथा चिंन्टू कश्यप को बोला कि तुम लोग मेरे पैसे को निकाले हो कहां छुपाये हो बताओं कह कर मां बहन की गंदी-गंदी गाली देते तुम्हें आज जान सहित खत्म कर दुगां कहते रविन्दर तथा उसका भाई दीपक कश्यप दोनों एक राय होकर मृतक सोनू उर्फ जावेद एवं चिन्दु कश्यप को फैक्ट्री अंदर रखे गुड़ खोने के लोहे के खुरपा तथा बांस के डण्डों से दोनों के द्वारा लगातार मारते रहा तब वहां मौजूद धरमेंन्दर तथा सचिन ने दोनों को बीच बचाव करने आये तो रविन्दर और दीपक ने तुम भी इसमें शामिल हो कह कर बांस के डण्डा तथा लोहे के खुरपे से मारपीट किया, मारपीट से सोनू उर्फ जावेद (मृतक) को पुरे हाथ पैर शरीर तथा सिर में गंभीर चोंट लगने से गुड़ फैक्ट्री के सामने पुरानी सुसायटी के पास मौत हो गई है तथा चिंन्टू के सिर हाथ पैर चेहरा में काफी गंभीर चोट आई है,जिसका वर्तमान में अस्पताल में इलाज चल रहा है की रिपोर्ट पर थाना चिल्फी मे अपराध क्र.29/25 धारा 296,351 (2), 115 (2), 103(1), 109, 3 (5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया गया परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक लोरमी माधुरी धिरही के द्वारा मौका पहुंचकर पुलिस टीम गठित कर घटना स्थल का फोरेन्सिक टीम द्वारा बारिकी से निरीक्षण किया गया व दोनो आरोपीगण रविन्दर एवं दीपक उत्तरप्रदेश भागने की फिराक में थे जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी 01. रविंन्दर कुमार कश्यप पिता बृजपाल 02 दीपक कश्यप पिता बृजपाल दोनों निवासी ग्राम सुरूरपुर थाना बागपात जिला बागपात (उ0प्र0) की घेराबंदी कर हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किये आरोपीगण से घटना मे प्रयुक्त लोहे खोने का खुरपा, बांस की डण्डा जप्त कर विधिवत गिरफतार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी चिल्फी उपनिरी. हरीश साहू, सउनि लवसिंह ध्रुव, प्र.आर. सिद्धेश्वर बंजारे, आर. प्रशांत कुर्रे, पुरूषोत्तम ध्रुव, विजय साहू, म.आर. संगीता बर्मन की अहम भुमिका रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

April 2025
S M T W T F S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *