बिलासपुर में नगर निगम प्रशासन की कार्यवाही दुकान सील एवं दो बसें जप्त निगम कमिश्नर का सख्त रुख

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

(जे. के. मिश्रा ) बिलासपुर नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से एक्शन में है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर को सुव्यवस्थित और साफ-सुथरा बनाने की दिशा में तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सड़कों पर ठेले, गुमटी और अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

सड़क पर वाहनों की अवैध पार्किंग से यातायात बाधित करने वालों पर भी निगम प्रशासन सख्त हो गया है। शुक्रवार को निगम की टीम ने शिव टॉकीज के पास राजधानी बस सेवा के कार्यालय के बाहर खड़ी दो बसों को जप्त किया। जानकारी के अनुसार, बस संचालक सड़क किनारे अपनी बसें खड़ी करके ट्रैफिक व्यवस्था में बाधा उत्पन्न कर रहा था। कई बार चेतावनी देने के बावजूद संचालक ने अपनी आदतें नहीं बदलीं, जिसके बाद निगम कमिश्नर के आदेश पर यह कठोर कार्रवाई की गई।

गौरतलब है कि लंबे समय बाद नगर निगम ने निजी बस संचालकों के खिलाफ इस प्रकार की सख्त कार्रवाई की है। इससे पहले गुरुवार को नूतन चौक स्थित सुधा सेल्स की दुकान को भी नियमों के उल्लंघन के चलते
सील कर दिया गया था। इस पूरे अभियान में निगम के अतिक्रमण दस्ते के संतोष वर्मा, शिवबहादुर जायसवाल और अन्य अधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने मौके पर कार्रवाई को अंजाम दिया।

नगर निगम प्रशासन की इन कड़ी कार्रवाइयों से शहर में अवैध अतिक्रमण और यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment