मुंगेली: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए एएसआई और सहयोगी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मुंगेली  – एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंगेली जिले के लालपुर थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (ASI) राजाराम साहू और उनके सहयोगी प्रेमसागर जांगड़े को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ग्राम सूरजपुरा, जिला मुंगेली निवासी देवेंद्र बर्मन ने ACB में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके खिलाफ थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 174/24 के तहत मामला दर्ज है। इस केस में गंभीर धाराएँ जोड़ने से बचाने के लिए ASI राजाराम साहू ने ₹15,000 की रिश्वत की मांग की थी।

ACB ने शिकायत की जांच के दौरान आरोपी द्वारा पहले ही ₹5,000 की रिश्वत लिए जाने की पुष्टि की। इसके बाद शेष ₹10,000 की मांग को लेकर एक योजनाबद्ध कार्रवाई की गई।

योजना के तहत आज शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम के साथ आरोपी के पास भेजा गया। बातचीत के दौरान ASI साहू ने पैसे सीधे न लेकर पास के मेडिकल स्टोर संचालक प्रेमसागर जांगड़े को देने के लिए कहा।

जैसे ही शिकायतकर्ता ने जांगड़े को रिश्वत सौंपी, पहले से घेराबंदी कर चुकी ACB टीम ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया

गिरफ्तारी के बाद ACB ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 और 12 के तहत मामला दर्ज किया है।

गौरतलब है कि हाल ही में मुंगेली में शिक्षा और राजस्व विभाग के चार अधिकारियों को भी रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। ACB के अनुसार, जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment