Money Making Ideas: सिर्फ ₹10,000 की पूंजी से शुरू करें डेयरी बिजनेस, मिलेगी सरकारी सहयता, डेली कमाई का मौका

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

ई दिल्ली. अगर आप भी अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए हम एक शानदार बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं. आप सरकारी मदद से डेयरी फार्मिंग बिजनेस (Dairy Farming Business) की शुरू Money Making Ideas: Start dairy business with just ₹ 10,000 capital, get government assistance, opportunity to earn dailyआत कर सकते हैं.

इस बिजनेस में आप सिर्फ 10,000 रुपये के निवेश से रोजाना कमाई कर सकते हैं. छोटे स्तर पर काम शुरू करने के लिए आप 2 गाय या भैंस से शुरुआत कर सकते हैं.

इस उद्योग की सबसे खास बात है कि दूध से लेकर गाय के गोबर तक सब कुछ मार्केट में बिकता है. किसान इसे बेच लाखों रुपये कमा सकता है. दूध से कई तरह के प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं. दूध से पनीर, दही, घी, छैना, खोया आदि बनता है, जो मार्केट में महंगे दाम पर बिकता है.

सरकार की तरफ से सब्सिडी
इस कारोबार को करने के लिए सरकारी मदद भी मिलती है. 2 पशु खरीदने पर सरकार से 35 से 50,000 रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है. इसके लिए एक प्रोजेक्ट फाइल तैयार करके नाबार्ड के ऑफिस से संपर्क करना होगा. डेयरी बिजनेस शुरू करने के लिए आपको नाबार्ड से डेयरी एन्ट्रेप्रोन्योरशिप डेवलपमेंट स्कीम के तहत लोन पर सब्सिडी मिल जाएगी. इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) समेत कई बैंक डेयरी फार्म के बिजनेस के लिए आसानी से लोन देते हैं.

डेयरी कंपनियों को बेच सकते हैं दूध
इस कारोबार की शुरुआत करने से पहले आपको अपने आसपास के इलाके में लोगों की डेयरी संबंधी जरूरतों को समझना होगा. अगर आपके इलाके में खुले दूध की बजाय लोग पैकेट बंद दूध लेना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप फिर अमूल या मदर डेयरी जैसी कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं जो आपसे सारा दूध खरीद लेंगी और उसका अच्छा दाम आपको देंगी.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment