मुंगेली में ‘ऑपरेशन बाज’ का कमाल: 41 जुआड़ियों पर पुलिस की कड़ाके की कार्रवाई, 23 हजार से अधिक नकदी जब्त

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- मुंगेली जिले में पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए ‘ऑपरेशन बाज’ के तहत बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर थाना सिटी कोतवाली, लालपुर और जरहागांव की संयुक्त टीमों ने नौ प्रकरणों में कुल 41 जुआड़ियों को 52 पत्ती ताश से रुपये-पैसे का दांव लगाते पकड़ा, साथ ही 23,310 रुपये नकदी और ताश के पत्ते जब्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई।

यह अभियान आधिकारिक रूप से असामाजिक तत्वों और अवैध जुआ पर लगाम कसने के उद्देश्य से चलाया गया, जिसमें सहायक पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल और उप पुलिस अधीक्षक एस.आर. घृतलहरे के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली, लालपुर, जरहागांव एवं साइबर सेल की टीमों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। विभिन्न गांवों में घेराबंदी कर जुआड़ियों को पकड़ने से स्थानीय स्तर पर अवैध सट्टेबाजी पर नकेल कसी गई है।

सिटी कोतवाली क्षेत्र में कार्रवाई

थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के अंतर्गत ग्राम भटगांव में छापेमारी के दौरान चार जुआड़ियों को पकड़ा गया। इनमें शंकर साहू (40 वर्ष, निवासी चमारी), रंजीत ध्रुव (23 वर्ष, निवासी तुलसीकापा), लार्ड लियेन्डर मोहले (21 वर्ष, निवासी भटगांव) और संजय साहू (35 वर्ष, निवासी भटगांव) शामिल हैं। फड़ और पासे से 8,260 रुपये नकदी और 52 पत्ती ताश जब्त की गई।

जरहागांव थाना क्षेत्र में छापे

थाना जरहागांव के ग्राम कुआंगांव गौठान और पानी टंकी के पास दो प्रकरणों में 11 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया गया। ये हैं देवीराम कश्यप (40 वर्ष), रामप्रसाद कश्यप (37 वर्ष), काशा साहू (35 वर्ष), सुशील साहू (28 वर्ष), सुखदेव गेदले (54 वर्ष), सखाराम साहू (34 वर्ष), गोविन्द साहू (19 वर्ष), पंकज कश्यप (21 वर्ष), परमानंद साहू (20 वर्ष), रामेश्वर साहू (40 वर्ष) और बड़कू कश्यप (19 वर्ष), सभी निवासी कुआंगांव। यहां से 4,870 रुपये और 52 पत्ती ताश बरामद हुई।इसके अलावा, ग्राम बिरगहनी सोसायटी के पास पांच जुआड़ियों पर शिकंजा कसा गया: लक्ष्मीनारायण परिहार (43 वर्ष), अमन पहारे (28 वर्ष), धर्मेन्द्र डिंडोरे (35 वर्ष), संतोष कुमार (42 वर्ष) और नरेन्द्र परिहार (35 वर्ष), सभी निवासी बिरगहनी। फड़ और पासे से 1,370 रुपये जब्त किए गए।

लालपुर थाना क्षेत्र में सख्ती

थाना लालपुर के ग्राम मनोहरपुर के पास दो प्रकरणों में आठ जुआड़ियों को पकड़ा गया। इनमें अंकित यादव (25 वर्ष, निवासी गोड़खाम्ही थाना लोरमी), मनोज कुमार टंडन (38 वर्ष), भास्कर बंजारा (38 वर्ष, निवासी बरबसपुर थाना लोरमी), हीराप्रसाद टोण्डे (40 वर्ष, निवासी बरबसपुर), गणेश राम साहू (50 वर्ष), राजकुमार टंडन (25 वर्ष), नवीन पात्रे (26 वर्ष) और संतोष कोशले (35 वर्ष), सभी निवासी मनोहरपुर थाना लालपुर शामिल हैं। यहां 5,000 रुपये नकदी जब्त की गई।ग्राम सुरजपुरा में तीन प्रकरणों में 13 जुआड़ियों पर कार्रवाई हुई: दिलीप खुंटे (40 वर्ष), रामेश्वर खुंटे (18 वर्ष), रितेश दिवाकर (22 वर्ष), संजीव खांडे (23 वर्ष), लोभन खुंटे (22 वर्ष), विनोद कुमार (42 वर्ष), तलेश्वर खुंटे (28 वर्ष), पालसिंह कुर्रे (37 वर्ष), कमल दिवाकर (45 वर्ष), गुलशन कोशले (25 वर्ष), रंजीत खुंटे (20 वर्ष), लक्ष्मण खूंटे (20 वर्ष) और अरविन्द नवरंग (35 वर्ष), सभी निवासी सुरजपुरा थाना लालपुर। इनसे 3,810 रुपये बरामद हुए।पुलिस ने सभी प्रकरणों में कुल 23,310 रुपये की नकदी और ताश के पत्ते जब्त कर कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली है। यह अभियान जिले में अपराध पर नियंत्रण स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

November 2025
S M T W T F S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  

Leave a Comment