बिलासपुर : सरकंडा क्षेत्र स्थित स्वर्णिम ईरा कॉलोनी में हुई 5 साल की बच्ची की हत्या का खुलासा पुलिस ने 12 घंटे के भीतर कर दिया है.
हत्या का आरोपी नाबालिग निकला है, जिसने लकड़ी के बत्ते से मारकर हत्या करने से पहले बच्ची से दुष्कर्म का असफल प्रयास किया था.
सुबह-सुबह स्वर्णिम ईरा कॉलोनी के निर्माणाधीन मकान में बच्ची की लाश मिलने की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था.
मामले की नजाकत को भांपते हुए बिलासपुर पुलिस ने पूरी शिद्दत के साथ आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. चंद घंटों में आखिरकार पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हो गई, जिसका खुलासा एसपी रजनेश सिंह ने किया.
