प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने छात्राओं को साइकिल वितरित की, विकास कार्यों के लिए की घोषणाएं

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बलौदाबाजार। जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज अपने जिला प्रवास के दौरान विकासखंड कसडोल के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय हसुआ में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने सरस्वती साइकिल योजना के तहत 92 छात्राओं को साइकिल वितरित की।

विद्यालय एवं पंचायत विकास के लिए घोषणाएं

मंत्री जायसवाल ने विद्यालय में सुविधाओं के विस्तार के लिए कई घोषणाएं कीं —

  • साइकिल स्टैंड निर्माण हेतु ₹10 लाख,

  • बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु ₹4 लाख,

  • पेवर ब्लॉक बिछाने हेतु ₹10 लाख,

  • जर्जर स्कूल भवन के जीर्णोद्धार हेतु ₹10 लाख,

  • ग्राम पंचायत बलौदा में पंचायत भवन निर्माण के लिए ₹19 लाख की स्वीकृति दी।

इसके अलावा, उन्होंने टूण्ड्रा में खाद गोदाम निर्माण के लिए शासन के प्रावधान अनुसार प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

शिक्षा और विकास पर जोर

मंत्री जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, जो आगे भी जारी रहेगी।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में सांसद कमलेश जांगड़ेपूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवालजिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवालपूर्व विधायक डॉ. सनम जांगड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment