भक्तिमय हुआ नगर का वातावरण
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- सामूहिक तुलसी विवाह व भव्य एकादशी उद्यापन 2024 बिल्हा अग्रवाल सेवा समिति के तत्वावधान में सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया । उक्त अवसर पर 108 जोड़ो के लिए पूजा अर्चना की पूर्ण व्यवस्था समिति द्वारा की गई थी जिसमें 95 जोड़ों के द्वारा जजमान के रूप में बैठकर पूजा अर्चना की गई।
कार्यक्रम 12 नवंबर के प्रातः 9:00 बजे विधिवत पूजा अर्चना के साथ आरंभ होकर सायं 4:30 बजे श्री राम मंदिर से भव्य बारात, शोभायात्रा, झांकियां के साथ निकाली गई जो पूरे धूमधाम से मंगल संस्कृति भवन तक पहुंची। झांकियों की कलाकृतियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। शोभायात्रा व बारात में झूमते भक्तों ने पूरे नगर का वातावरण भक्तिमय कर दिया जो देखते ही बनता था।
उसके पश्चात तुलसी शालिगराम विवाह करवाया गया । तुलसी जी का कन्यादान दिया गया एवं एकादशी कहानी पंडित अर्पित शर्मा के द्वारा बताई गई ।
ज्ञात हो कि देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु अपनी 4 माह की योग निंद्रा के बाद जागते है तत्पश्चात ही सभी शुभ और मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है। हर साल शुक्ल और कृष्ण पक्ष को मिलाकर कुल 24 एकादशी की तिथियां आती है जिसमे देवउठनी एकादशी को सबसे शुभ और महत्वपूर्ण माना गया है।
13 नवंबर बुधवार को प्रातः 9:00 बजे से पूजा अर्चना , गौ दान , पूर्णाहुति और एकादशी माहात्म्य के साथ की गई । मुख्य पुजारी पंडित कालू शर्मा के द्वारा पूजा अर्चना संपन्न कराई गई। ब्राह्मण भोज के पश्चात भंडारा प्रसाद का आयोजन समस्त व्यक्तियों के लिए आयोजन समिति के द्वारा किया गया। बिल्हा अग्रवाल सेवा समिति के द्वारा यह पहला और भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा नगर और क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही है।