रायपुर। सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे को मंगलवार को राजधानी रायपुर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। माना स्थित चौथी वाहिनी परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और गृह मंत्री अरुण साव ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके पार्थिव शरीर को कांधा देकर अंतिम विदाई दी।
इससे पहले राजधानी के चंगोराभाठा स्थित निवास से फूलों से सजे रथ पर शहीद आकाश राव की अंतिम यात्रा निकाली गई। इस अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में आम नागरिक, परिजन, पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हुए। लोग रास्ते में खड़े होकर शहीद को नमन कर रहे थे और ‘आकाश राव अमर रहें’ के नारों से माहौल गूंज उठा।
माना के चौथी वाहिनी में आयोजित समारोह में शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर और अंतिम सलामी दी गई। इस अवसर पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, पुलिस महानिदेशक, वरिष्ठ अधिकारी, जवान और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सभी ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को सलाम किया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि शहीद आकाश राव का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सरकार नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई को और अधिक सशक्त बनाएगी और उनके सपनों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
शहीद की वीरता और कर्तव्यनिष्ठा को याद करते हुए पूरा प्रदेश आज शोकाकुल है, लेकिन साथ ही गर्व से भी भरा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस को ऐसा जांबाज अधिकारी मिला, जिसने देश और समाज के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।
