जोधपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। फलोदी जिले के मतोड़ा में सड़क किनारे खड़े ट्रक ट्रेलर में टेंपो ट्रैवलर गाड़ी जा घुसी। इस हादसे में कई 15 लोगों के मौत की खबर है अभी तक आधिकारिक आंकड़े नहीं आए हैं।
बताया जाता है कि श्रद्धालु कोलायत से दर्शन करके जोधपुर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी टैंपो ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गई।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर के फलोदी में हुए इस सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने फ़ोन पर कलेक्टर एस पी एवं अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि घायलों को तुरंत ग्रीनकॉरिडोर बना कर अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था करें। साथ ही घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए।
Author: Deepak Mittal









