Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए Air India की बड़ी पहल, दिल्ली-प्रयागराज के बीच की डेली फ्लाइट्स की शुरूआत

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं और यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयर इंडिया (Air India Flights for Maha Kumbh 2025) ने यात्रा को और सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष पहल की है।

एयरलाइन ने दिल्ली और प्रयागराज के बीच अस्थायी रूप से दैनिक उड़ानों की शुरुआत करने की घोषणा की है।

ये उड़ानें 25 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक चलेंगी, जिससे श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ के आयोजन में हिस्सा ले सकेंगे। एयर इंडिया का यह कदम महाकुंभ के दौरान आने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

Maha Kumbh 2025: Air India उड़ानों का समय

25 से 31 जनवरी

दिल्ली से उड़ान: दोपहर 2:10 बजे (प्रयागराज पहुंचने का समय: 3:20 बजे)

प्रयागराज से वापसी: शाम 4:00 बजे (दिल्ली पहुंचने का समय: 5:10 बजे)

1 से 28 फरवरी

दिल्ली से उड़ान: दोपहर 1:00 बजे (प्रयागराज पहुंचने का समय: 2:10 बजे)

प्रयागराज से वापसी: दोपहर 2:50 बजे (दिल्ली पहुंचने का समय: 4:00 बजे)

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए विशेष सुविधा

एयर इंडिया ने कहा कि इन उड़ानों का समय ऐसा रखा गया है, जिससे उत्तर अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण-पूर्व एशिया जैसे देशों से दिल्ली के रास्ते आने वाले यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

अन्य एयरलाइंस की तैयारी

महाकुंभ के लिए स्पाइसजेट, इंडिगो और अकासा एयर ने भी विशेष उड़ानों की शुरुआत की है। ये एयरलाइंस विभिन्न शहरों से प्रयागराज के लिए उड़ानें संचालित कर रही हैं।

प्रयागराज एयरपोर्ट ने बनाया नया रिकॉर्ड

14 जनवरी प्रयागराज एयरपोर्ट के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। इस दिन बमरौली सिविल एयरपोर्ट से 4,891 यात्रियों को लेकर 38 उड़ानें आईं और रवाना हुईं। इंडिगो ने 16 उड़ानें संचालित कीं। एलायंस एयर, स्पाइसजेट और अकासा एयर ने 10-10 उड़ानें चलाईं। रात की उड़ान सेवाएं शुरू होने से एयरपोर्ट की उड़ानों की संख्या में इजाफा हुआ है।

Maha Kumbh 2025: रेलवे का योगदान

हवाई यात्रा के अलावा रेलवे ने भी मकर संक्रांति के मौके पर 100 से ज्यादा विशेष ट्रेनें चलाईं। यह पहली बार था जब इतने बड़े पैमाने पर विशेष रेल सेवाएं शुरू की गईं। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ये सुविधाएं यात्रा को आसान और सुविधाजनक बना रही हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment